दसवीं कक्षा में ही भी ब्लॉक में टॉप रहे थे अक्षत
डॉ प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों में विश्वास स्कूल के अक्षत गोयल ने 97% अंक लेकर पूरे ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि दसवीं कक्षा में भी अक्षत गोयल ने पूरे ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और उसी उपलब्धि को जारी रखते हुए अक्षत ने यह नया रिकॉर्ड बनाया है। जेईई मेंस परीक्षा में भी अक्षत में 98.5 7 परसेंटाइल मार्क्स प्राप्त किए हैं। विश्वास स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । स्कूल के 164 विद्यार्थियों में से 146 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। जबकि 18 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए । अक्षत गोयल ने 97% अंक प्राप्त करके ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि वैभव 95,6 और गायत्री ने 95,4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और तीसरा स्थान पाया।
अक्षत गोयल ने गणित और फिजिकल एजुकेशन, दीपांशी और वृंदा ने बिजनेस स्टडीज, उदिती कथा विभूति ने साइकोलॉजी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की प्राचार्य स्नेह राजपाल ने बताया कि स्कूल के 92 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजीव बुद्धि राजा, अंशुमन, कल्पना, रजत, मनिंदर , मेघा, दीपक, सुमन , प्रमोद , राजेश, वंदना , हरप्रीत, शैली , जगदीप, अनुराधा, जसविंदर उपस्थित थे। अक्षत के पिता संजीव गोयल और माता मोनिका गोयल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की अक्षत का लक्ष्य आईआईटी एडवांस में अच्छे अंक प्राप्त कर बढ़िया इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग करने का है। उन्होंने विश्वास स्कूल के सभी टीचर्स को भी बधाई एवं धन्यवाद दिया।