न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भीम भवन छात्रावास में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा छोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा पुलिस के ए.एस. आई., यातायात समन्वयक और एपीआरओ. रोशन लाल ने छात्रों को सम्बोधित किया और युवाओं को नशे से दूर रहने के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। रोशन लाल ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने से ही छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होगा। युवा देश का भविष्य हैं। हमें नशे जैसी चीज़ को एक शौक के रूप में भी प्रयोग नही करना चाहिए। हमें जितना हो सके इससे दूर ही रहना चाहिए और ज्यादातर युवाओं को जागरूक करना चाहिए। अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है, तो हमे नशे जैसी चीज को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।
इस अवसर पर चीफ वार्डन डॉ डीएस राणा ने बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को नशे से दूर रहने एवं कॅरियर के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को दिन में कम से कम एक बार माता पिता से मन की बात अवश्य करनी चाहिए और दिन भर किए कार्यों की चर्चा करनी चाहिए।
भीम भवन छात्रावास के वार्डन डॉ अशोक शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुए छात्रों को छात्रावास में होने वाली गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनको अपने आसपास होने वाली गतिविधियों पर गहन चिंतन करने की आवश्यकता है और उन्होंने भविष्य में छात्रावास में अन्य ज्वलंत मुद्दों पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर डॉ ओम प्रकाश ठाकुर, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, महावीर प्रसाद, रजनीश मिश्रा एवं सोमनाथ उपस्थित रहे तथा सभी छात्रों से विचार सांझा किए। डॉ. अशोक शर्मा ने सभी अतिथियों को फूल माला एवं श्रीफल भेंट किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना की।