आमजन की परेशानियों का स्थाई समाधान करने का है संकल्प – कमलेश ढांडा
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत की लंबे समय से सीवरेज व्यवस्था की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कलायत कस्बे से अमीन ड्रेन तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कलायत कस्बे की सालों पुरानी इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए 15.83 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। कमलेश ढांडा ने कहा कि कलायत में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है लेकिन इसके संशोधित पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बड़ी समस्या है। लेकिन अब सीवरेज पाइपलाइन बिछाने से इस समस्या के स्थाई समाधान के साथ कलायत कस्बे की सीवरेज से जुड़ी सभी परेशानियों का जड़ से निवारण हो जाएगा।