नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों पर किया 10 हजार का जुर्माना, कई किलोग्राम पालिथिन को भी किया जब्त
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद थानेसर की टीम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक व पालिथिन को जब्त करने के लिए रेलवे रोड पर स्थित पारस सिनेमा के पास, रेलवे रोड व पीपली चैंक में अभियान चलाया। इस दौरान टीम में शामिल मुख्य सफाई निरीक्षक रुपरविंद्र बिश्नोई, सफाई निरीक्षक संजय कुमार के अलावा टीम में शामिल अनूप सिंह, स्वच्छ भारत मिशन से आकाश, सुनील व सोनू ने जहां पालिथिन का प्रयोग करने पर दुकानदारों पर करीब 10 हजार का जुर्माना किया और इस दौरान करीब 10 किलोग्राम पालिथिन भी जब्त किया, जिससे दुकानदारों में हडक़ंप मच गया और कई दुकानदार पालिथिन को इधर-उधर करते नजर आए।
मुख्य सफाई निरीक्षक रुपरविंद्र बिश्नोई ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक व पालिथिन को जब्त करने के आदेश प्राप्त हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पारस सिनेमा के पास पालिथिन का कई दुकानदारों द्वारा प्रयोग किया जा रहा था और सामान भी ग्राहकों को पालिथिन में ही दिया जा रहा था। इसी कड़ी में उक्त दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है और कई किलोग्राम पालिथिन को मौके से जब्त किया गया है। यह अभियान आगे भी इसी प्रकार से जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों को कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक् व पालिथिन का प्रयोग न करें, बल्कि ग्राहकों से कहे कि अपने घर से ही थैला लेकर आएं। इस प्रकार से धीरे-धीरे लोगों को यह आदत हो जाएगी और वे घर से अपना थैला लेकर आएंगे। कई रेहडियों वालों को भी चेतावनी दी गई है कि वे पालिथिन का प्रयोग करना बंद कर दें, नहीं तो आगे उनपर भी जुर्माने की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।
इसके बाद नगर परिषद की टीम पीपली चौंक पर पहुंची, यहां से लगातार दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। अतिक्रमण करने के कारण यहां जाम की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा था। टीम ने खासकर टैंट लगाकर फिरनी बेचने वालों के टैंट को वहां से हटाकर सडक़ से पीछे करवाया। इसके अलावा मिठाई की दुकानों का सामान भी तय सीमा में करवाया। यहां दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि फिर से सडक़ पर दुकान का सामान रखा तो उसे जब्त कर जुर्माना भी लगाया जाएगा।