अधिकारी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का चालान करने के साथ-साथ इसका प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक भी करें-उपायुक्त
50 माईक्रोन से ऊपर वाले प्लास्टिक का नहीं किया जाएगा चालान-डीसी
केवल एक बार प्रयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक उत्पादों के किए जाएंगे चालान
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के चालान करने उपरांत इसकी मासिक रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि न केवल सिंगल यूज़ प्लास्टिक के चालान करें बल्कि इसका प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक भी करें।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक के चालान के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 50 माईक्रोन से उपर वाला प्लास्टिक, जिसमें दालें इत्यादि पैक की जाती हैं, उनका चालान नहीं किया जाएगा, जबकि हैंडल वाले कैरी बैग चाहे वह 100 माईक्रोन से भी अधिक हो, उसका चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पंजीकृत बायोडेगरेबल प्लास्टिक, जिस पर बोर्ड का पंजीकरण नंबर अंकित होगा, उसका भी चालान नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 200 मिलीलीटर से अधिक वाली पानी की बोतल का भी चालान नहीं किया जाएगा। इसके अलावा गारबेज बैग और थर्माकोल की पैकिंग का भी चालान नहीं किया जाएगा, जबकि थर्माकोल की डेकोरेशन का चालान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से बने ऐसे प्लास्टिक उत्पाद जो केवल एक बार प्रयोग में लाए जाते हैं, उन सबके चालान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज़ कप प्लेट, चम्मच, प्लास्टिक ईयर बड, पान मसाला की पैकिंग, सिंगरेट की पैकिंग, मिठाई के डब्बों की पैकिंग, प्लास्टिक के खाना पैक करने वाले कंटेनर, आईस्क्रीम स्टिक, बैलून स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कार्ड कवर तथा 100 माईक्रोन से कम के प्लस्टिक बैनर के चालान किये जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुरानी विरेन्द्र गिल, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।