नगर परिषद ने शुरु किया बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजने का काम
पहले दिन दर्जनों पशुओं को भेजा गौशाला में,
विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त मुकुल कुमार के आदेशानुसार नप ने शुरू की कार्रवाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र से जल्द से जल्द बेसहारा पशुओं को पकडक़र गऊशालाओं में भेजा जाएगा। इस शहर को कैटल फ्री करने के प्रयास नगर परिषद की तरफ से शुरु कर दिए गए है। इस अभियान के तहत नप ने अपने वाहनों से ही बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं तक भेजने का कार्य शुरु किया है। इस कार्य के लिए नगर परिषद की तरफ से शीघ्र ही टेंडर भी जारी किए जाएंगे। इसके बाद यह कार्य तेजी के साथ किया जाएगा।
डीएमसी ममता शर्मा ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद ने सेक्टर-13 में अलग-अलग स्थानों से करीब 10 पशुओं को पकडक़र गऊशालाओं में भेजा है। इस अभियान में नगर परिषद ने जसबीर सिंह, पूर्ण दास, दलविंद्र बिट्टू व ट्रैक्टर चालक सुनील कुमार लगे हुए है। उन्होंने कहा कि विधायक सुभाष सुधा और उपायुक्त मुकुल कुमार के आदेशानुसार आमजन की समस्या को जहन में रखते हुए नगर परिषद थानेसर ने तुरंत प्रभाव से अपने संसाधनों का प्रयोग करते हुए बेसहारा पशुओं को गौशाला तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर को बेसहारा पशुओं से फ्री करने के लिए नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी तेजी से कार्य करें। इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि रोजाना शहर में बेसहारा पशुओं की तादाद बढ़ रही है। इससे शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इन पशुओं के कारण कई सडक़ दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। अब भी रात के समय पशु सडक़ पर बैठ जाते है और लोग पशुओं से टकरा कर घायल भी हो रहे है। इसलिए नप अधिकारी व कर्मचारी बेसहारा पशुओं को जल्द से जल्द पकडक़र गउशाला में पहुंचाने का काम करें। नप द्वारा गठित की गई टीम ने मंगलवार को देर सायं दर्जनों पशुओं को गउशाला में पहुंचा दिया है। यह टीमें लगातार काम कर रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अपने पशुओं को सडक़ों पर मत छोड़े और पशुओं को घर पर ही बांध कर रखे। सभी के सहयोग से ही शहर को बेसहारा कैटल फ्री किया जा सकता है।