सीटीएम चंद्रकांत कटारिया ने ली पीस कमेटी की बैठक
शांति कमेटी बनाने का मुख्य मकसद पुलिस और आमजन के बीच के फासले को दूर करना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन और आमजन मिलकर समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला व थाना स्तर पर पीस कमेटियों का गठन किया गया है, इस कमेटी में समाज के गणमान्य और सक्रिय लोगों को शामिल किया गया है। इस कमेटी के माध्यम से आमजन की परेशानियों को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
नगराधीश चंद्रकांत कटारिया बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में शांति कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों और अपराधों पर किस तरह से अंकुश लगाना बहुत जरुरी है। पुलिस विभाग जिला की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व आमजन के साथ मिलकर सांझे अभियान चला रही है। पुलिस आमजन को अपराधों व कानून की जानकारी के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के प्रत्येक घर पर झंडा फहराया जाएगा।
डीएसपी जय सिंह ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच में परस्पर सहयोग बना रहे, जरुरत पडऩे पर आमजन की बात सही समय पर जिला प्रशासन को पता लग सके और समय सीमा के अंदर समस्या का समाधान हो सके। इसके लिए जिला व थाना स्तर पर शांति कमेटी का गठन किया गया है। गृह मंत्री हरियाणा सरकार के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन के साथ आमजन के तालमेल बनाने के उद्देश्य से शांति समिति बनाई गई है। कमेटी के सदस्यों को अपने आस-पास किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि का पता चलता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। उन्होंने साईबर क्राइम की जानकारी के लिए 1930 टोल फ्री नम्बर व 112 पुलिस हैल्प लाइन नम्बर की भी जानकारी दी।
पिहोवा नगर पालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने कहा कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शांति समिति बनाने का उद्देश्य यह है कि प्रशासन और आमजन के बीच जो फासला कभी कभार पूरा नहीं हो पाता है, उस फासले को खत्म किया जा सके तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सके। इस अवसर पर पीस कमेटी के सदस्य धर्मवीर मिर्जापुर, रविन्द्र सांगवान, सुशील राणा, जितेन्द्र कुमार, नरेन्द्र शर्मा, प्रभजीत सिंह, डा. शकुन्तला शर्मा, राम नारायण, विनित बजाज, रामधारी शर्मा, युद्घिष्ठïर बहल, हरमन मुल्तानी सहित पीस कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।