कला कीर्ति भवन में शुरु हुआ तीन दिवसीय तीज मेला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आजादी का अमृतमहोत्सव के अंतर्गत हरियाणा कला परिषद द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के सहयोग से कला कीर्ति भवन में आयोजित तीज मेला का भव्य शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू विशेष रुप से उपस्थित रहे। तीन दिवसीय तीज मेला के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक विद्यार्थियो ने हिस्सा लेकर बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागिता दिखाई। लगभग दो घण्टे तक चली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने वेस्ट मैटिरियल से तरह-तरह की कलाकृतियां तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बेस्ट ऑफ आऊट वेस्ट प्रतियोगिता में निर्णायक सदस्य प्रसिद्ध चित्रकार वी.पी. वर्मा, निदेशक संजय भसीन, अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू, कला परिषद की ललित कला समन्वयक सीमा काम्बोज ने आठ प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ विजेता के रुप में चुना।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों की प्रतिभा को देखकर निर्णायक मण्डल भी हैरान हो गए और सर्वश्रेष्ठ तीन विजेता चुनने के स्थान पर आठ विजेताओं का चयन किया गया। विजेता प्रतिभागियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली की छात्रा सोना, गुरु नानक स्कूल से देवांशी सैनी व छवि, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय नाथ मंदिर से मोनिका तथा एस.डी. कन्या विद्यालय से नीलाक्षी, हिमांशी, किट्टू शर्मा व प्रतीक्षा बेदी ने सर्वश्रेष्ठ विजेता का पुरस्कार जीता। विजेता प्रतिभागियों को 1100/- प्रति विजेता पुरस्कार राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। इसके अलावा शिल्प मेला में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहा। एक ओर जहां गोहाना की जलेबी साथ-साथ तरह-तरह के पकवान लोगों को अपनी ओर आर्कषित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर हरियाणवी पणिहारी दृश्य, चौपाल, चित्रकला प्रदशर्नी, जादूगर सम्राट अशोक का जादू तथा अन्य सांस्कृतिक दृश्य भी मेला को भव्यता प्रदान कर रहे हैं।तीज मेला में आज सायं 6.30 बजे कला कीर्ति भवन की भरतमुनि रंगशाला में राजस्थान का लंगा गायन, बनारस का कजरी गायन, बृज का म्यूर नृत्य व बृज गीत तथा हरियाणवी लोकगीतों तथा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।