देशभक्ति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने दीप प्रवचन किया
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सोनीपत रोड स्थित स्कॉलर रोजरी स्कूल में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा निशुल्क अंतर राज्य संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व स्कोलर रोजरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ रवि गुगनानी ने दीप प्रज्वलित कर किया समूह गान प्रतियोगिता में एमएस सरस्वती स्कूल को प्रथम स्थान मिला स्कोलर रोजरी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा पठानिया पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार के रूप में नवाजा गया समूह नृत्य में पठानिया पब्लिक स्कूल प्रथम स्कॉलर रोजरी दूसरे स्थान पर रहा संघवान स्कूल तीसरे स्थान पर रहा प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि ये कलायें ही विद्यार्थी की उत्सुकता, कल्पना, सृजन, सौन्दर्यानुभूति को विकसित करती हैं केन्द्र संचालक डॉ सोनिया अरोडा ने कहा कि वर्तमान समय में संगीत एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो व्यक्ति को शारीरिक-मानसिक रोगों व व्याधियों से मुक्ति प्रदान कर सकता है कार्यक्रम के अंत में केंद्र व्यवस्थापक डॉ सोनिया अरोडा व डॉ जोगिन्दर अरोडा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कॉलर्ज़ रोज़री की टीम डॉ जे॰पी॰ अरोडा,अशोक बत्रा,सीमा,नूरी,रिंकु,ज्योति, पंकज,मीनू,चंदना,श्याम विशेष योगदान रहा