नगर परिषद अधिकारियों से शहर में गोवंश हटाए, शहर की सफाई व्यवस्था, पानी की निकासी को लेकर भी पूछेंगे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। थानेसर पूर्व प्रत्याशी जेजेपी एवं सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन योगेश शर्मा ने कहा कि शहर में जिस प्रकार से गोवंश की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि गोवंश भारी संख्या में सेक्टरो की हर सड़कों पर खड़े रहते हैं इसके अलावा कुरुक्षेत्र की मुख्य सड़क पीपली से थर्ड ग्रेड, सलारपुर रोड, केडीपी रोड और हर वार्ड की अन्य छोटी-बड़ी सड़कों पर भारी संख्या में मौजूद रहते हैं जिसके कारण आए दिन बड़े बड़े हादसे होते हैं और जिससे लोगों को काफी नुकसान भी होता है।
उन्होंने यहा भी कहा कि नगर परिषद को गोवंश को लेकर अलग से व्यवस्था बनानी चाहिए और जल्द से जल्द कुरुक्षेत्र शहर की सड़कों से इन को हटाना चाहिए अन्यथा नगर परिषद मैं जाकर अधिकारियों से इसकी जवाबदारी ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों से शहर में साफ सफाई पानी की निकासी को लेकर भी पूछा जाएगा जिस प्रकार से शहर में सफाई व्यवस्था के बुरे हाल हैं और हर बार हर सेक्टर में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं इसी प्रकार से शहर में पानी निकासी के लिए भी कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं है आए दिन थोड़ी सी बारिश आने के बाद शहर की सड़कों पर जलभराव हो जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है नगर परिषद अपने कामों से आंखें बंद कर रही हैं नगर परिषद के अधिकारियों से इन सभी की जवाबदेही ली जाएगी और सोमवार को नगर परिषद पर हल्ला बोला जाएगा।