न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मजीवी ग्लोबल स्कूल में शनिवार को हरियाली तीज मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने विद्यार्थी अपने अपने घरों से हरे रंग की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ झूला झूला और खूब मस्ती की। स्कूल परिसर में आज का दिन प्रतियोगिताओं के नाम रहा। विद्यार्थियों को फिरनी और घेवर खिलाए गए। शनिवार को स्कूल में उत्सव के इस वातावरण के दौरान नर्सरी के नन्हें विद्यार्थियों को ग्रीन डे सेलिब्रेट करके हरे रंग की पहचान कराई गई।
संस्थान की सचिव शशि सभ्रवाल ने बच्चों को तीज का महत्व बताया और प्रतियोगिताओं विजेता विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। हरियाली तीज विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में मनसीरत और जसनूर दोनों प्रथम स्थान पर रहे,जबकि परीधि द्वितीय और तनिष्क,गार्वी तृतीय स्थान पर रहे। चूड़ियां सजाओ प्रतियोगिता में लवदीप और स्नेहा प्रथम,सिमरन और लवजोत क्रमशःदूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।पतंग बनाओ प्रतियोगिता में रुद्रप्रताप ने पहला,साहिल ने दूसरा और हैरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में रुद्र प्रताप पहले स्थान पर रहा। कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में अंशुमन ने प्रथम,आदिल ने द्वितीय और मनसीरत ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिताओं मे निर्णायक की भूमिका डा.मीनाक्षी शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बहनों को शगुन के रुप में भेजा जाने वाला बोहिया भी तैयार किया। वहीं कविता,गीत और कहानी सुनाओं में प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिक्षकों में सुमन राजपूत,ऋतु शर्मा,आशा,कविता,उज्जवल,सिंपल,दलजीत,पूजा और बिंदू उपस्थित रहे।