विधायक ने मथाना व बारना गऊशाला के लिए दी 2-2 लाख की अनुदान राशि
शहर में पालतू गाय, भैंस व अन्य पशु छोड़ने वाले पशुपालकों पर होगा 11 हजार रुपए तक का जुर्माना
नप ने बेसहारा गोवंश को पकडऩे के लिए जारी किया टेंडर, 3 अगस्त तक आवेदन किए आमंत्रित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर से बेसहारा गोवंश को गऊशालाओं तक पहुंचाने व पशुओं को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने योजना तैयार कर ली है। इस योजना के तहत सबसे पहले नगर परिषद ने 27 अगस्त को टेंडर जारी कर दिए थे। इन टेंडर के लिए 3 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। इतना ही नहीं शहर में पालतु पशुओं को सडक़ों को छोडऩे वालों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी और पहली बार पशुओंं को छोडऩे पर पकडऩे जाने पर 5100 रुपए और दूसरी बार पकडऩे जाने पर 11 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। खास बात यह है कि विधायक सुभाष सुधा ने गोवंश की देखरेख के लिए मथाना व बारना गौशाला को 2-2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की हैै।
विधायक सुभाष सुधा ने रविवार को बातचीत करते हुए कहा कि शहर में दिन प्रतिदिन बेसहारा पशुओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इन दिनों में लोग अपने पशुओं को शहर में छोड़ जाते है। पिछले वर्ष भी इसी सीजन में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ गई थी और नगर परिषद के प्रयासों से सारे बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं तक छोड़ा गया था। इस साल भी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए नगर परिषद को टेंडर जारी करने के आदेश दिए थे। इन आदेशों के बाद नप ने सारी शर्तो के साथ 27 जुलाई को टेंडर जारी कर दिया था। इस टेंडर के लिए प्रार्थी 3 अगस्त तक अपना आवेदन दाखिल कर सकता है। इस टेंडर के बाद संबंधित एंजैसी बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं तक पहुंचाने का काम शुरु कर देगी और लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि ठेकेदार को बेसहारा पशुओं की शिकायत प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अंदर पशुओं को पकडऩा होगा। अगर ऐसा ना पाए जाने पर नगर परिषद को ठेकेदार पर 5 हजार रुपए प्रतिदिन जुर्माना लगाने का अधिकार होगा। इसके अलावा यदि ठेकेदार नगर परिषद थानेसर क्षेत्र की सीमा से बाहर पशु पकड़ता पाया जाता है तो नगर परिषद द्वारा उसपर 5 हजार रुपए जुर्माने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा किठे ठेकेदार द्वारा पकड़े पशुओं के मालिक द्वारा पशु छड़वाने के लिए जुर्माने की राशि नगर परिषद में जमा करवानी होगी। इसके लिए नप ने पहली बार पकडऩे जाने पर 5100 व दूसरी बार मालिक के पशु पकड़े जाने पर 11 जहार रुपए की राशि का जुर्माना किया जाएगा। इतना ही नहीं इस जुर्माना राशि में से 1000 रुपए प्रति पशु के हिसाब से गऊशाला में जमा करवानी होगी।
बाक्सलोगों से की अपील गौवंश को सडक़ों पर ना छोड़ेंविधायक सुभाश सुधा ने लोगों से अपील की है कि अपने पालतु पशुओं को शहर की सडक़ों पर बेसहारा गौवंश की तरह ना छोड़ेें। इस शहर को बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए लोग प्रशासन का सहयोग करें। सभी मिलकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।