सावन के महीने में हरियाली तीज का बहुत महत्वः प्रो. सोमनाथ सचदेवा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि सावन के महीने में हरियाली तीज का बहुत महत्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष हरियाली तीज का त्यौहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य तथा सफलता के लिए रखती हैं । वे रविवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के धरोहर हरियाणा संग्रहालय द्वारा आयोजित धरोहर तीज उत्सव के अवसर पर कला सृष्टि मंच, कुरुक्षेत्र द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने तीज त्यौहार की विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा सावन के महीने में जब संपूर्ण धरा पर हरियाली की चादर बिछी रहती है, प्रकृति के इस मनोरम क्षण का आनंद लेने के लिए लोग झूले झूलते हैं व लोक गीत अथवा तीज के गीत गाकर उत्सव मनाया जाता है।
धरोहर तीज उत्सव कार्यक्रम का निर्देशन एवं संचालन कुरुक्षेत्र के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बृज शर्मा द्वारा किया गया। गत पांच वर्षों से कला सृष्टि मंच भारतीय परंपराओं, त्योहारों और हरियाणवी संस्कृति को कला के माध्यम से उजागर करता आया है। लुप्त होती संस्कृति व परंपरा को अमली जामा पहनाने और रिश्तों की कड़वाहट को दूर करने की जिम्मेदारी कला सृष्टि मंच समूह निभा रहा है। तीज उत्सव कार्यक्रम में नृत्य,गायन और अभिनय का अनूठा स्वरूप देखते ही बनता था। कार्यक्रम में सावन, तीज और रिश्तों की मिठास प्रस्तुतियों के माध्यम से उजागर हो रही थी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा सहित अन्य लोगों ने धरोहर परिसर में झूला झूलकर तीज त्यौहार मनाया व मिठाई वितरित की गई।
इस मौके पर कुलपति की धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा, कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा व उनकी धर्मपत्नी सुमिता शर्मा, प्रो.शुचिस्मिता, प्रेरणा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जय भगवान सिंगला, आशा सिंगला, मंजू सिंगला कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड सदस्य सौरभ चौधरी, धरोहर के क्यूरेटर डॉ. विवेक चावला, कुटा प्रधान डॉ. विवेक गौड, डॉ. जितेन्द्र खटकड़, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, प्रो. परमेश कुमार, डॉ. महासिंह पूनिया, डॉ. दीपक शर्मा, कुंटिया प्रधान राम कुमार गुर्जर, डॉ. कुलदीप सिंह अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, डा स्वरित शर्मा, दिल्ली से नारायण कालरा, मधु मल्होत्रा, हरबंस कौर, अन्नपूर्णा शर्मा, प्रदीप शर्मा, नीरज आश्री,रेणुका सोढ़ी, भावना , सुशील,साक्षी गौतम, रमन कांता, डा दीपक कौशिक, सत्य भूषण, शिव कुमार, सुशील कुमार, शिवांगी, पूर्व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी रणधीर शर्मा, पंकज शर्मा,, हरिकेश पपोसा सहित अन्य लोग मौजूद थे।