इनेलो के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समेत जिला-हलका अध्यक्ष अपने समर्थकों सहित जेजेपी में आए
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डॉ अजय सिंह चौटाला के पुराने साथियों का किया स्वागत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कैथल। रविवार को कैथल जिले में जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ी मजबूती मिली जब कई इनेलो नेताओं ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने कैथल जिले के दौरे के दौरान पूंडरी से पूर्व इनेलो प्रत्याशी ज्ञान सिंह गुर्जर, इनेलो महिला जिला अध्यक्ष कमलेश श्योकंद, इनेलो की पूंडरी से हलका प्रधान सरोज बरसाना सहित पूरी कार्यकारिणी का जेजेपी में स्वागत किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा और उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है। उन्होंने जेजेपी कैथल की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के पुराने साथियों को जेजेपी में शामिल करवाकर पार्टी को मजबूती प्रदान की है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, गुहला चीका से विधायक चौधरी ईश्वर सिंह भी मौजूद रहे।
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी संगठन को निरंतर मजबूत कर रहे है। उन्होंने कहा कि कैथल जिले में आज जेजेपी को बड़ी मजबूती मिली है जो कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। वहीं जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कुशल नेतृत्व व कार्यशैली से प्रभावित होकर हर वर्ग के लोगों सहित विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी व सदस्य जेजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री हरियाणा की जनता के सच्चे हितैषी है और उनकी दूरदर्शी व सकारात्मक सोच के चलते हरियाणा में विकास व रोजगार के नए आयाम स्थापित हो रहे है। इस मौके पर जेजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, पूर्व विधायक मक्खन सिंह, चेयरमैन रणधीर सिंह, जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा, रणदीप कौल, राजू ढुल पाई, प्रो. रणधीर सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाग्राम योजना के तहत 108 गांवों में सीवरेज, पेयजल, पानी निकासी की हो रही व्यवस्था – डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 10 हजार की आबादी से अधिक वाले प्रदेश के 108 गांवों में महाग्राम योजना के तहत सीवरेज,पेयजल, पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जा रही है ताकि ग्रामीण आंचल में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। डिप्टी सीएम रविवार को कैथल जिले के ढांड व गांव जडौला में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे । डिप्टी सीएम ने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांग को पूरा करते हुए ढांड के सरकारी स्कूल का नाम गांव के शहीद केहर सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने अपने दौरे दौरान गांव जडौला में डॉ. भीमराव अम्बेडकर भवन का शिलान्यास भी किया।