भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा जाट समाज के खिलाफ बोलने का मामला
राजपूत क्षत्रिय समाज के बाद जिला महामंत्री को हटाने से से भी समाज के भीतर पनप रहा है गुस्सा
पुलिस ने उचित कार्रवाई न की तो खटखटाएंगें अदालत का दरवाजा : गजे सिंह
बोले, जब 12 साल पहले की गई टिप्पणी पर रणदीप हुड्डा पर कार्रवाई हो सकती है तो राजकुमार सैनी पर क्यों नहीं ?
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी द्वारा जाट सामुदाय के खिलाफ बोले गए आपत्तिजनक शब्द गले की फांस बन सकते हैं। जाट सामुदाय के लोगों में भाजपा के जिलाध्यक्ष के प्रति गुस्सा है। जाट सामुदाय के नेताओं का कहना है कि भाजपा द्वारा जो समरसता और सबका साथ सबका विकास जैसे दावे किए जा रहे हैं, उसको राजकुमार सैनी ने दरकिनार करके उस समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिसका स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सेना, देश की राजनीति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत का नाम ऊंचा करने में विशेष योगदान है। काबिलेगौर है कि राजकुमार सैनी के संबोधन वाली एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रही है। कुरक्षेत्र के वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष की इस आपत्तिजनक टिप्पणी ने जाट सामुदाय में भाजपा के कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके राजकुमार सैनी की याद को पुराने जख्मों को हरा करने का काम कर दिया है।
जाट सामुदाय का एक शिष्टमंडल पिछले दिनों कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक को मिलकर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ सख्त एक्शन लेने और एफआईआर दर्ज करने की मांग लिखित शिकायत देकर कर चुका है। एडवोकेट गजे सिंह सहारण व विकास सांगवान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी थी जिसे जांच के लिए एएसपी के पास भेजा गया है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। उन्होने कहा कि यदि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न की गई तो वे इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाएंगें। जाट सामुदाय में गुस्सा है कि अभी तक इस शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
जाट सामुदाय के इस गुस्से से पहले राजपूत क्षत्रिय समाज में भी भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी के प्रति गुस्सा दिखा था, क्योंकि जिलाध्यक्ष ने राजपूत क्षत्रिय समाज के भाजपा जिला महामंत्री सुशील राणा को बगैर संगठन के बड़े पदाधिकारियों की अनुमति लिए अचानक हटा दिया था। इसके बाद राजपूत क्षत्रिय समाज के कुछ दिग्गज नेताओं ने इसकी शिकायत संगठन के उच्चपदाधिकारियों को भी की थी, जिसके बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष द्वारा जो लिस्ट जारी की थी, उसे होल्ड पर डाल दिया था और बकायदा इस मामले की जांच के लिए सुदूर जिले के एक वरिष्ठ भाजपा नेता को जांच रिपोर्ट देने का जिम्मा सौंपा हुआ है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जाट सामुदाय खिलाफ की गई टिपप्णी वाला वीडियो वायरल होने से जाट समाज भी अब राज कुमार सैनी के खिलाफ मुखर हो गया।
जाट समुदाय के सीनियर एडवोकेट गजे सिंह घराड़सी, एडवोकेट विकास सांगवान और राजकुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि जाट समाज का देश को आगे लाने में हर क्षेत्र में योगदान है। खुद भाजपा के पुराने और वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष जाट सामुदाय से हैं। हाल ही में भाजपा ने जाट सामुदाय के व्यक्ति को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है, लेकिन जो वीडियो वायरल हुई है,उससे भाजपा जिलाध्यक्ष के भीतर जाट समाज के प्रति कैसी भावना है, वह उजागर हो रही है। अधिवक्ताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ टिप्पणी के लिए फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा की पुरानी वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें संयुक्त राष्ट्र की, जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के राजदूत (एंबेसडर) के पद से हटा दिया गया था। वहीं दुखद पहलू यह है कि भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाना तो दूर अभी तक उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है। जाट सामुदाय ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी संस्कार, संस्कृति, संयम की परिभाषा को तोडऩे वालों पर कार्रवाई करे। गौरतलब है कि राजकुमार सैनी इस वीडियो को फेक बता रहे हैं और