स्वतंत्रता दिवस से पूर्व क्षेत्र को दहलाने की कोशिश को हरियाणा पुलिस ने किया विफल,मौके पर पहुंचे एसपी सुरेंद्र भौरिया
एसटीएफ ने पंजाब तरनतारन के शमशेर सिंह पुत्र प्रगट सिंह को किया था गिरफ्तार,उसकी निशानदेही पर कार्रवाई
बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया, जिसकी अगुवाई बम निरोधक दस्ते की टेक्निकल इंचार्ज डॉ. परमिल राठी कर रहीं थीं
टीम ने बड़ी सावधानी पूर्वक लगभग 6:15 बजे आईईडी को अलग किया और उसे डिफ्यूज किया
आरडीएक्स को वहां से निकाल कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में डाला, शेष बचे सामान को पुलिस ने किया डिफ्यूज,पटाखे की आवाज भी आई
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। गुरुवार सायं एसटीएफ को एक बड़ी भारी कामयाबी मिली जहां उन्होंने अंबाला दिल्ली जीटी रोड पर मिर्ची होटल के पास खेतों में पड़े लगभग 1 किलो आरडीएक्स को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस की महान कामयाबी इसलिए भी कहा जाएगा कि 15 अगस्त से पूर्व क्षेत्र को दहलाने की जो कोशिश आतंकवादियों की थी वह नाकामयाब हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सुरेंद्र भौरिया और एएसपी करण गोयल भी टीम सहित मौके पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने तरनतारन निवासी शमशेर सिंह पुत्र प्रगट सिंह को गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर मिर्ची होटल के पास से 1 किलो आरडीएक्स और आईईडी बरामद करने में सफलता हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम सांय 5:15 बजे मिर्ची होटल के पास लिंक रोड से मात्र 10 कदम दूरी पर पहुंची और वहां पर रखे आरडीएक्स और आईडी को बरामद किया।
बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया जिसकी अगुवाई बम निरोधक दस्ते की टेक्निकल इंचार्ज डॉ परमिल राठी कर रही थी। टीम ने बड़ी सावधानी पूर्वक लगभग 6:15 बजे आईईडी को अलग किया और उसे डिफ्यूज किया और आरडीएक्स को वहां से निकाल कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में डाल दिया। बाकी बचे सामान को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया और मौके से पटाखे की आवाज भी आई। इस दौरान पुलिस ने लगभग 15 मिनट के लिए अंबाला से शाहाबाद साइड की रोड पर यातायात बाधित कर दिया था। ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो। बाद में पुलिस ने क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की जांच की कि कहीं और विस्फोटक तो वहां पर मौजूद नहीं है लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम दहशत गर्द को लेकर शाहाबाद थाना में पहुंची और मामला दर्ज किया। रात्रि लगभग 8:30 बजे एसटीएफ की टीम आतंकवादी शमशेर सिंह को लेकर चली गई।
पत्रकारों से बातचीत में एएसपी करण गोयल ने बताया की एसटीएफ की टीम ने शमशेर सिंह को तरनतारन से गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर ही टीम ने जीटी रोड के साथ लगते जंगल से यह आरडीएक्स और आईईडी बरामद की है। उन्होंने बताया कि यह पाउडर उच्च कोटी का था और इसके साथ टाइमर, बैटरी, डेटोनेटर और इनवर्टर भी लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि पूरी जानकारी तो एसएफएल की रिपोर्ट आने के बाद ही होगी लेकिन प्रथम दृष्टया टीम ने इसमें आरडीएक्स होने की पुष्टि की है। शमशेर सिंह के क्या इरादे थे और यहां पर इसे क्यों इमप्लांट किया गया था इस बारे में एएसपी करण गोयल ने कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद ही जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी वह मीडिया के साथ साझा करेंगे।