न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ब्रह्मसरोवर स्थित श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोंद्धार सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय एवं छात्रावास में आज स्व. आचार्य बलराम शांडिल्य जी की 11वीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आचार्य नरेश कौशिक ने बताया कि जिसमें श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर के महंत मुख्यतिथि बंसी पुरी जी रहे। इस अवसर पर महंत बंसी पुरी ने कहा कि स्व. आचार्य बलराम जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी दुनिया को भारत और भारतीयता का मर्म समझाने वाले महान ज्ञाता औरत उत्कृष्ट वक्ता थे। जिन्होने पूरे विश्व को भारत और भारतीय संस्कृति से अवगत कराया।उनका जीवन पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक हैं।
ब्राह्मण एवं तीर्थोंद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जय नारायण शर्मा ने कहा कि बलराम जी का संपूर्ण व्यक्तित्व युवाओं के लिए आदर्श है तथा देश के सभी युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर स्वयं के जीवन में आगे बढ़ने तथा राष्ट्र को एक नयी ऊंचाई प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध होने की जरूरत है। इस मौके पर आचार्य नरेश कौशिक ने बताया कि ब्राह्मण सभा के प्रधान श्याम सुंदर तिवारी, पूर्व प्रधान पवन शर्मा, राजीव शर्मा, ( अच्चू स्वामी ) श्रेष्ठ ब्राह्मण से सम्मानित किया गया। डॉ.ललित कुमार गौड़ ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन हरि देव शास्त्री ने किया। वेद पाठवाला में श्रीमद् भगवदगीता का पाठ भी किया गया।
इस अवसर पर आचार्य बलराम शांडिल्य की धर्मपत्नी राजबाला, उनके पुत्र निदान्सु, कमलान्सु शांडिल्य, राम निवास शांडिल्य, पंडित अंकित शर्मा, संदीप दिल्ली, जितेन्द्र लुधियाना, रमेश पाराशर, मुकेश मुदगिल, आज्ञाराम गौड़, नितिन भारद्वाज, रोहित बाणा, संजय गांधी, वेदपाठी दर्शन वशिष्ठ, अमनदीप, सुषमा शांडिल्य, सुनीता देवी, वेदपाठी मुकुल, वेदपाठी राजेश आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में आचार्य नरेश कौशिक आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।