डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर राजीव चौंक पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विधायक रामकरण काला , नपा प्रधान गुलशन क्वात्रा व अनेक पार्षदों और गणमान्य लोगों ने देशभक्ति के गीतों पर जमकर नृत्य किया। विधायक रामकरण काला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम स्तर पर भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए मिनी खेल स्टेडियम के अलावा व्यायामशालाएं स्थापित की है ताकि गांव के खिलाडिय़ों को उनके घर के नजदीक ही खेल सुविधाएं मुहैया हो सकें। यह मुहिम युवाओं के लिए बेहतरीन है। इस मुहिम से जुडक़र युवा खेलों को लेकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं और खेलों में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते है।
एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि आज खेलों के प्रति हरियाणा के युवाओं का रूझान केन्द्र व राज्य सरकार की खेल नीतियों के परिणाम स्वरूप बढ़ा है। युवाओं ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपने उज्ज्वल भविष्य की खोज करना शुरू कर दिया है जिसके सकारात्मक परिणाम गत वर्षों के दौरान हुए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समारोह में देखने को मिल है। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में हरियाणा के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करके हरियाणा व देश का नाम रोशन करने का काम कर रहे है। इस अवसर पर विधायक के राजनीतिक सलाहकार विष्णु भगवान गुप्ता, पार्षद अमित सिंगला, पंकज सिंगला, राजेश उप्पल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।