सरकार के प्रयासों से राक्षी नदी में सालों बाद पहुंचा पानी, करीब 32 किलोमीटर लंबी राक्षी नदी में आया पानी
डार्क जोन के भूजल स्तर में होगा सुधार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि सरकार के प्रयासों से राक्षी नदी में लगभग 25 सालों के बाद पानी नजर आया है। इस 32 किलोमीटर राक्षी नदी में पानी आने से 50 गांवों के किसानों को फायदा होगा। इस योजना के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।
सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच रविवार को राक्षी नदी में पहुंचे पानी का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, सहित विकास बोर्ड के अधिकारी व ग्रामीणों ने राक्षी नदी का अवलोकन किया और किसानों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से प्रदेश की नदियों, नहरों व रजवाहों का सुधारीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। सरकार ने सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड का गठन करके सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर प्रवाहित करने की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस योजना के लिए बकायदा करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इस बड़ी परियोजना पर तेजी के साथ काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने लाडवा, इंद्री व आसपास के क्षेत्र के किसानों की बहुत पुरानी मांग को पूरा करते हुए राक्षी नदी में पानी छोड़ कर किसानों के सपनों को साकार करने का काम किया है। इस क्षेत्र के करीब 50 गांवों के किसानों को फायदा होगा और इस राक्षी नदी के पास के आसपास के डार्क जोन क्षेत्र में भूजल स्तर में भी सुधार होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना से राक्षी नदी में लगातार पानी बहाव पर काम किया जाएगा। फिलहाल अभी राक्षी नदी में जरूरत के हिसाब से पानी छोड़ा गया है। इस नदी में पानी आने से किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके लिए सिंचाई विभाग व विकास बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी बधाई के पात्र है। सभी को भविष्य में इसी तरह मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने की जरूरत है।