डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। नगरपालिका में उपप्रधान पद का नोटिफिकेशन होने के बाद इस पद के चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस पद के चाहवान लोगों ने पार्षदों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और चुनाव को लेकर खींचातानी चल रही है। गौरतलब है कि जून माह में सम्पन्न नगरपालिका चुनावों के बाद अब नगरपालिकाओं में उपप्रधान बनाने की कवायत चल रही है। इसी को लेकर शाहाबाद नगरपालिका में भी उपप्रधान पद के अनेक दावेदार सामने आ रहे है।
शाहाबाद से जजपा प्रत्याशी गुलशन कवातरा ने प्रधान पद का चुनाव जीता था और अब जजपा विधायक रामकरण काला व प्रधान जजपा के शहरी प्रधान प्रवीण शर्मा को उपप्रधान बनाने का प्रयास कर रहे है। हालांकि प्रधान पद के चुनाव के बाद यह बाजी एक तरफ नजर आ रही थी और अधिकांश पार्षदों ने विधायक के नेतृत्व में काम करने की बात कही थी। लेकिन उप प्रधान पद के चुनावों में विधायक के अनेक विश्वस्त साथी भी उनके पसंदीदा साथी से सहमत नहीं हैं और अपनी अपनी बाजी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कुछ साथियों ने तो पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी से भी संपर्क साधने की कोशिश की है। कुछ भी हो जो चुनाव बिल्कुल आसान नजर आ रहा था वह पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है।
वही नगर की अनेक पूर्व पार्षद व मौजूदा महिला पार्षद किसी महिला पार्षद को उपप्रधान बनाने की मांग कर रही है। यहां बता दें कि शाहाबाद के 19 वार्डो में वार्ड नम्बर 2 से कुसुम रानी, वार्ड नम्बर 3 से मीनाक्षी शर्मा, वार्ड नम्बर 4 से निशा ठुकराल, वार्ड नम्बर 10 से ईशू कुमारी, वार्ड नम्बर 11 से आरती गुप्ता, वार्ड नम्बर 13 से नवनीत कौर, वार्ड नम्बर 16 से रीतू शर्मा व वार्ड नम्बर 18 से भाविका कवातरा पार्षद बनी है। वार्ड नम्बर 16 से पार्षद रीतू शर्मा ने कहा कि नगरपालिका में कुल 8 महिला पार्षद चुनकर आई है। उनमें से किसी एक महिला को उपप्रधान बनाया जाए। वही विधायक के राजनीतिक सलाहकार विष्णु भगवान गुप्ता ने दावा किया कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है और प्रवीण शर्मा ही नगरपालिका के उपप्रधान बनेंगे। देखना होगा कि इस उपचुनाव में विधायक अपनी प्रतिष्ठा बचा पाते हैं या नहीं क्योंकि विपक्ष भी अब जोड़-तोड़ में लग गया है और चारों तरफ उपप्रधान पद के चुनाव की ही चर्चा जोरों पर है।