लेजर से खूबसूरती कितनी सेफ- डॉ मनजोत
खूबसूरती में अगर कोई कमी रह गई है तो अब उसे डॉक्टर पूरा कर देते हैं
अक्सर फिल्म स्टार्स की स्किन और लुक को देख कर मन तो करता है… काश, लेकिन अब यह सम्भव होगा मोहाली में
न्यूज डेक्स संवाददाता
मोहाली। आज की दुनिया में हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है। इसी सपने को साकार करने के लिए एल एच आर स्टेट ऑफ आर्ट स्किन,लेज़र एंड एसथेटिक क्लिनिक ने होमलैंड ,मोहाली ब्रांच का शुभारम्भ किया।फाउंडर डॉ मनजोत ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ स्किन के पोर्स ओपन और बड़े दिखने लगते हैं। इसकी वजह से ब्लैकहेड्स और मुंहासों की समस्या भी शुरू होने लगती है। अपने चेहरे पर इन ओपन पोर्स को देखकर महिलाएं काफी परेशान हो जाती हैं। वहीं एडवांस्ड लेज़र व एस्थेटिक ट्रीटमेंट से इनपे काबू पाया जा सकता है ।
एल एच आर क्लिनिक की शुरुआत पर मौजूद रहे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वैष्णवी बूरा व सेलेब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट निधि टण्डन। आपने भी सुना होगा कि खूबसूरती में अगर कोई कमी रह गई है तो अब उसे डॉक्टर पूरा कर देते हैं। अक्सर फिल्म स्टार्स की स्किन और लुक को देख कर मन तो करता है… काश , लेकिन अब यह सम्भव होगा मोहाली में । इसी तरह का एक कॉमन ब्यूटी ट्रीटमेंट है लेजर थेरपी बताया डॉ निधि शर्मा जिनकी देखरेख में होगी लेजर थेरेपी।