हर घर तिरंगा मुहिम का शुभारंभ किया एसडीएम आदिति ने
आजादी के अमृत महोत्सव पर रक्तदान शिविर जैसा आयोजन करना सराहनीय कार्य : आदिति
भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा अग्रणी उमंग समाजसेवी संस्था के सहयोग से गांव बारना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और हर घर तिरंगा की मुहिम को चलाते हुए तिरंगे का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में थानेसर की एसडीएम श्रीमति आदिति बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। कार्यक्रम में पहुंचने पर एसडीएम आदिति का प्रेस क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा, सरंक्षक राजेश शांडिल्य व उमंग संस्था के प्रधान देवीलाल बारना के नेतृत्व में आयोजकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुख्यातिथि आदिति ने प्रेस क्लब और उमंग संस्था द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रक्तदान शिविर और तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित करने पर आयोजकों को बधाई दी। उन्होने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है और न ही रक्त का कोई विकल्प है। रक्त से ही मानव जीवन बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि आयोजकों ने जानकारी दी कि वे समय समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। मुख्यातिथि आदिति तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह सहित प्रेस क्लब व उमंग के पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाए और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देने के साथ साथ तिरंगा भी भेंट किया। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंज उठा। मुख्यातिथि ने कहा कि तिरंगा देश की आन बान और शान है। देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया और अनेक शहीदों और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होने अपील की कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लहराए।
कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब की ओर से क्लब के संरक्षक राजेश शांडिल्य, प्रधान रामपाल शर्मा, महासचिव देवीलाल बारना, वरिष्ठ पत्रकार नसीब सैनी, मीडिया प्रभारी अरविंद्र सिंह, सचिव विक्रम, तुषार सैनी, राहुल शर्मा, नवोदित व राजेंद्र ने मुख्यातिथि एसडीएम आदिति को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर क्लब के प्रधान रामपाल शर्मा ने मुख्यातिथि को क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। रक्तदान शिविर के दौरान एलएनजेपी ब्लड़ बैंक के डा. निखिल की टीम ने 26 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर सीएचसी के चिकित्सक डा. नीरज शर्मा, डा. संजीव, डा. प्रिंयासा, रेडक्रास से रमेश चौधरी, एडवोकेट दीपक चौहान, बलराम शर्मा, महेंद्र पाल शर्मा, टेकचंद, संजीव शर्मा बुरू, रामनारायण, मोहित पाराशर, सुखविंद्र सिंह, राजेश शर्मा, बुट्टा सिंह सहित अन्य गणमान्यजनों ने एसडीएम के हाथों से तिरंगे प्राप्त किए।
शिविर के दौरान इन्होने किया रक्तदान
इस मौके पर प्रदीप कुमार, दीपक, अंकुश, दीपांशु, महेंद्र सिंह, जयपाल, विक्रम, दुष्यंत, देवीलाल बारना, कुलदीप कुमार, सुभाष चंद, ईशम सिंह, तूषार, मीनू रानी, सुषमा रानी, आरजू, रामनारायण, रमेश चंद, राजेश, राजेंद्र, दीपक चौहान, राहुल, राजेश कुमार, जगतार सिंह सिंह सहित 26 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।