कानून व्यवस्था की बदहाली के मुद्दे पर भाजपा-जजपा सरकार को जमकर घेरा
तथ्यों के साथ मजबूती से रखी आम जनता की आवाज
सरकारी स्कूलों में बांटे गए टैबलेट से जुड़े मामले में शिक्षा मंत्री से किये सवाल-जवाब
न्यूज डेक्स संवाददाता
महम। जनसेवक मंच के संयोजक और महम के विधायक बलराज कुंडू सोमवार को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आए। इस दौरान कुंडू की ओर से तर्कों और तथ्यों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर रखे गए सवालों के जवाब में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। गृह मंत्री विज के बयान पर कुंडू ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना होगा तब जाकर कुछ बात बनेगी। कुंडू ने कहा कि आज हरियाणा में अपराधी आतंकवादियों की तरह आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हैं। युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते नशे के दल-दल में धंस रहा है। आज प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है।
सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कुंडू ने कहा कि प्रदेश आज किस दिशा में जा रहा है ? जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को धमकियां देकर फिरौती मांगी जा रहीं है ? उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी जाती है और हवलदार से फिरौती मांगी जाती है। कुंडू ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि औसतन हर दिन प्रदेश में 4 लोगों के कत्ल हो रहे हैं, लूट, फिरौती एवं स्नेचिंग की लगभग 100 से अधिक वारदातों की प्रतिदिन की औसत है। कुछ दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि गांव बहलबा से एक शातिर लुटेरा व्यक्ति पूरे गांव को लूटकर भाग गया, लोग उजड़ गए लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं, कहां है कानून व्यवस्था? महम के विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि व्यापारी से फिरौती मांगी गयी लेकिन आज तक कोई सुराग नहीं लगा क्यों ? कुंडू ने कहा कि हिसार जिला के हांसी में सरेआम घर में घुसकर वकील की पत्नी और मां को गोलियों से भून दिया और अगले ही दिन एक व्यक्ति को सरेआम उसकी पत्नी और बच्चों के सामने कत्ल कर दिया गया, कहां है कानून ?
इससे पहले जनसेवक मंच के संयोजक और महम के विधायक बलराज कुंडू ने सोमवार को विधानसभा के मानसून सेशन के दौरान प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर तथ्यों और आंकड़ों के साथ हमला बोला। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विधायक कुंडू सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लेकर आए। इनैलो के विधायक अभय सिंह चौटाला के अलावा कांग्रेस के नेताओं के नोटिस भी कुंडू के प्रस्ताव के साथ क्लब किए गए। बलराज कुंडू ने कहा कि आज प्रदेश में कानूनी व्यवस्था की स्थिति ङ्क्षचतनीय है। एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कुंडू ने कहा कि प्रदेश में आज हर रोज चार रेप और दूसरे दिन गैंगरेप की घटना हो रही है। यहां तक कि प्रदेश में विधायक और पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। कुंडू ने कहा कि अभी कुछ समय पहले प्रदेश के आधा दर्जन विधायकों को विभिन्न नंबरों से धमकियां मिलीं। जब सरकार में पुलिस और जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि हरियाणा में लगातार हो रही वारदातों से यह जाहिर हो गया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का शासन न होकर जंगलराज चल रहा है। आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आम आदमी तो दूर पुलिस के आला अफसल और जनता के चुनकर आए हुए जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं। कुंडू ने कहा कि प्रदेश के आधा दर्जन विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिलना एक गंभीर विषय है और इस विषय पर सरकार को भी गंभीरता से कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि जो जनप्रतिनिधि कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए नीतियां बनाने में सहायक भूमिका निभाते हैं, अगर वो जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं होंगे तो जनता-जनार्दन इनसे क्या उम्मीद करेगी? यह बड़ा गंभीर सवाल है। नुंह में जुलाई में हुए डीएसपी के मर्डर की घटना का हवाला देते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि एक डीएसपी को डंपर से कूचल कर मार दिया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस पर प्रदेश की पौने तीन करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। खुद पुलिस ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी खुद को कितना सुरक्षित महसूस करते होंगे यह समझा और महसूस किया जा सकता है।
कुंडू ने सदन में कहा तिरंगा अभियान का स्वागत, अपने हलके में फ्री बंटवाएंगे 20 हजार तिरंगे, सरकार भी 20-25 रुपये में बेचने की बजाय फ्री बांटे तिरंगे
महम : वहीं सदन में बलराज कुंडू ने कहा कि वे हर घर तिरंगा अभियान का स्वागत करते हैं लेकिन उनके मन में कुछ सवाल हैं जो परेशान करने वाले हैं मसलन आज सरकार राशन डिपो और स्कूलों में 22 और 25 रुपये में तिरंगे को बेच रही है। यही सरकार कोरोना कॉल में सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो छपे हुए थैले अपने प्रचार के लिए फ्री में बांट रही थी। प्रचार के झोले फ्री में और तिरंगे को बेचा जाए 22 और 25 रुपये में !, यह सही बात नहीं। कुंडू ने कहा कि सभी को तिरंगा अपने घर में लगाना चाहिए।
स्कूली बच्चों के टेबलेट्स का उठाया मामला
महम : इससे पहले सोमवार को हरियाणा विधानसभा के माानसून सेशन के पहले दिन की शुरूआत महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू सवाल से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हुई। सरकारी स्कूलों में 10वीं, 12वीं कक्षाओं में बच्चों को बांटे गए टैबलेट्स की परचेजिंग एवं गुणवत्ता को लेकर प्रश्र करते हुए कुंडू ने कहा कि टेबलेट्स परचेजिंग में जो तौर तरीके अपनाए गए क्या वे पूरी तरह पारदर्शी कहे जा सकते हैं ? क्या टेबलेट्स की स्पेसिफिकेशन को जानबूझ कर ऐसा रखा गया जिससे किसी एक कम्पनी को इसका सीधा लाभ हासिल हो? कुंडू ने कहा कि टेबलेट्स की प्रोसेसिंग स्लो होने एवं सिम ऐक्टिव नहीं होने की परेशानी सामने आ रही है। सरकार द्वारा कहा गया था कि इन टेबलेट्स में केवल लर्निंग एप ही यूज होंगी, लेकिन ऐसा नहीं है, बच्चे इन पर मनोरंजक फिल्में देखते हैं जिससे उनका पढ़ाई से मन हटता है। कुंडू ने कहा कि बच्चे इन टेबलेट्स पर गेम्स खेलते हैं उन पर कोई चेक नहीं लगाया जा सका जिससे अभिभावक परेशान हैं। कुंडू के सवालों पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिए लेकिन वे संतोषजनक नजर नही आये।
हरियाणा विधानसभा में गूंजा गांव बहलबा में व्यापारी द्वारा की गई ₹ 200 करोड़ की ठगी का मामला।
महम : विधायक बलराज कुंडू ने आज सदन में सवाल उठाकर गृह मंत्री अनिल विज से बहलबा ठगी मामले में सरकार की तरफ से जवाब मांगा। कुंडू ने कहा कि एक ठग-लुटेरा व्यक्ति गांव बहलबा के सैंकडों लोगों के खून-पसीने की कमाई के करीब 200 करोड़ रुपये लूटकर भाग गया लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आरोपी को अभी तक क्यों नहीं पकड़ पाई पुलिस ? क्या यही है आपकी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति।