मिल में बेकार पड़ा स्क्रैप एक करोड़ रुपए का बेचा
4 करोड़ रुपए का स्क्रैप पोर्टल के माध्यम से बेचने की तैयारी
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। शुगर मिल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने कहा कि चीनी मिल हरियाणा प्रदेश में वर्षों से किसानों को दी जाने वाली सेवाओं जैसे समय पर गन्ने का भुगतान, ज्यादा रिकवरी, उत्तम गुणवत्ता वाली चीनी, नए गन्ने की किस्मों में बढ़ौतरी, मृदा प्रशिक्षण व बायोप्रयोगशालाएं आदि में हर वर्ष कीर्तिमान बना रहा है। ताकि क्षेत्र की खुशहाली में बढ़ौतरी हो। उन्होंने बताया कि मिल द्वारा आगामी पिराई सत्र के लिए 80 लाख की गन्ना पिराई 11 प्रतिशत की रिकवरी के साथ लक्ष्य रखा है। जिसके लिए इस वर्ष मिल द्वारा गन्ना बोर्डिंग के लिए पहली बार जीपीएस सर्वे किए जा रहे हैं व अभी तक 35 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।
प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने बताया कि अभियंता व उनकी टीम ने मिलकर मिल के सफाई अभियान, पौधारोपण व जगह-जगह पड़ी स्क्रैप को इकट्ठा कर बेचने योग्य बनाने जैसे कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि मिल की स्क्रैप बेचने से मिल को अभी लगभग एक करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। जबकि लगभग 4 करोड़ रुपए का स्क्रैप एमएसटीसी पोर्टल पर बेचने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि एथनोल प्लांट के उत्पादित एथनोल के विधिवत बिक्री के शुभारंभ उपरांत अभी तक 10 लाख 15 हजार लीटर एथनोल ऑयल मार्केटिंग कंपनी को भेजा जा चुका है जिसके लिए मिल को 5.75 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके है।