न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 विद्यालय में राखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: वंदना सत्र में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन दयानंद सदन द्वारा किया गया। प्रार्थना सत्र में सदन प्रमुख निधि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। सभी छात्राओं के द्वारा राखी बनाई गई वह थाली सजाई गई। हाथ से बनी सुंदर सुंदर राखियों ने सभी का मन मोह लिया। सभी कक्षा में बच्चों ने आपस में राखियां बांधी व स्नेह व प्रेम का संदेश दिया ।छात्रों ने अपने कक्षा आचार्य व सभी आचार्यों को भी राखी बांधी। बाल भारती के छात्रों के द्वारा विद्यालय के सभी कर्मचारियों व प्रधानाचार्य को भी राखी बांधी गई। विद्यालय प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राखी का त्योहार आपस में प्रेम स्नेह का प्रतीक है ।हमें विद्यालय में छात्र भैया/ बहनों के साथ स्नेह पूर्वक रहना है।