12 अगस्त को ज्ञान मंदिर के भवन पर मनाया जाएगा प्रकाश उत्सव धूमधाम से
प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के तत्वावधान में निर्माणाधीन 18 मंजिला ज्ञान मंदिर पर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार एवं सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली स्थित कार्यालय में संस्था के चेयरमैन सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त की शाम को 7 बजे ज्ञान मंदिर के भवन पर प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कुरुक्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा मंदिर की 18 मंजिलों को रोशनी से जगमग किया जायेगा। संस्था के महामंत्री सुभाष बिंदल ने बताया कि जागरूकता अभियान के अंतर्गत कुरुक्षेत्र जिला के आसपास तरावड़ी, निसिंग, चीका, पिहोवा, पुंडरी व कैथल मंडियों में दौरा करके ज्यादा से ज्यादा जनमानस को ज्ञान मंदिर के साथ जोड़ा जाएगा।
संस्था के प्रधान राजेश गोयल ने बताया कि आजादी के इस अमृत महोत्सव की शुभ बेला पर प्रकाश स्तंभ की तरह ज्ञान मंदिर जगमगायेगा। अमृत महोत्सव की शुभ बेला पर अज्ञान से ज्ञान के पथ पर चलने की शुभ प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन के अंधकार को मिटायेंगे। प्रधान राजेश गोयल ने सभी से आग्रह किया कि इस अद्भुत परिदृश्य के सब साक्षी बनेंगे और गीता की धरती के इस विरल अवसर को उत्सव में बदलेंगे। मानवता को सन्मार्ग दिखाना ही सनातन का मुख्य लक्ष्य है। गोयल ने कहा कि 12 तारीख को ज्ञान मंदिर पर जो प्रकाश की रोशनी छटा बिखेरेगी, वह महान तपस्वी स्वामी चिरंजीपुरी महाराज द्वारा स्थापित ज्ञान मंदिर का संदेश कि हर एक प्राणी के जीवन में अंदर और बाहर प्रकाश ही प्रकाश हो,यही सृष्टि सृजन का परम गन्तव्य है।