मकडाना, मकड़ानी, चिड़िया, नौसवा गांव की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए जल्द बनेगा प्रपोजल : नैना चौटाला
विधायक नैना चौटाला की ग्रामीणों से अपील, स्वतन्त्रता दिवस के अमृत महोत्सव के तहत हर इंसान घर पर फहराए तिरंगा
न्यूज डेक्स संवाददाता
चरखी दादरी। विधायक नैना चौटाला ने कहा है कि पेयजल किल्लत से जूझ रहे गांव मकड़ाना, मकड़ानी, चिड़िया, नौसवा, मौड़ी इत्यादी के स्थाई समाधान के लिए जल्द हो प्रपोजल तैयार करवा दिया जाएगा। उनका प्रयास है कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की पानी की किल्लत की समस्या का स्थाई समाधान जल्द से जल्द करवाया जाए। इसके लिए वो लगातार प्रयासरत है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने आज गांव मकडाना व मकडानी में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोंगो की समस्याओं की सुनवाई करते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि बाढड़ा हलके में पिछले लगभग तीन सालों मे कोरोना जैसी महामारी के होते हुए भी रिकार्ड विकास कार्य हुए है। जिन्हे आगामी दो वर्षों ओर गति दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बाढड़ा हल्के का पिछड़ापन दूर करके विकास के दृष्टिकोण से प्रदेशभर में पहले स्थान पर स्थापित करना है। जिसके लिए जनहितकारी योजनाओं पर काम चल रहा है।
विधायक नैना चौटाला ने बाढड़ा विधायक श्रीमती नैना सिंह चौटाला जी ने आज गांव मकड़ानी में पहुंच कर ग्रामीण सभा को सम्बोधित किया और लोंगो की समस्याओं की सुनवाई की।
विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव मकडानी में एक पानी का टैंकर अपने निजी कोष से देने की घोषणा की। इसके अलावा गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन का निर्माण करवाने, महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करवाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर गांव मकडाना और मकडानी वासियों द्वारा एक मांगपत्र भी विधायक नैना चौटाला को सौंपा गया। जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनके सभी सार्वजनिक कार्य जल्द से जल्द पुरे करवाए जाएंगे। विधायक नैना चौटाला की ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा की स्वतन्त्रता दिवस के अमृत महोत्सव के तहत हर इंसान अपने घर पर तिरंगा जरुर फहराए और इस ऐतिहासिक मुहीम को सफल बनाए।
इनेलो जिला उपाध्यक्ष साथियों सहित जेजेपी में शामिल
इनेलो जिला उपाध्यक्ष एवं चिड़िया जोन के प्रभारी पवन राणा चिड़िया ने आज विधायक श्रीमती नैना सिंह चौटाला जी के नेतृत्व में इनेलो छोड़कर जननायक जनता पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कि। उनके साथ इनेलो जिला सचिव भुप सिह दातौली, पुर्व सीआईडी इंस्पेक्टर प्रदीप दातौली, छाजु राम जेवली, राकेश चिड़िया इत्यादी ने भी इनेलो छोड़कर जेजेपी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक नैना चौटाला ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोंगो को पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल करवाया और पुरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ रहा है। रोज नए लोग पार्टी सदस्यता ग्रहण करके इसे ओर अधिक मजबूती प्रदान कर रहे है।
इस अवसर पर नरेश द्वारका, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, राजेश सांगवान झोझू , लक्ष्मी बलौदा, ऋषिपाल उमरवास, एडवोकेट रविन्द्र सांगवान , सतेन्द्र दातोली, रामफल कादमा,कैलाश पालड़ी, धर्मराज फौगाट, संजीव चरखी, शकुन्तला झोझू , डॉ.औमप्रकाश यादव,भूप मांढ़ी, राजेंद्र हुई,धनसिंह कारी , दिपेश घनघश , रामफल मकड़ाना,दीपक मकड़ाना, कैप्टन सुल्तान सिंह, विजय गोपी, कृष्ण श्योराण, धर्मबीर फौगाट, रामधन नम्बरदार मकड़ानी इत्यादी उपस्थित थे।