न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। आर्य पब्लिक स्कूल सूढ़पुर के प्रबंधक अजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्षों की बदौलत ही देश को आजादी मिली है। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विस्तार से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं आजादी के बाद विभिन्न प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा के पूरे इतिहास का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि देश ने राष्ट्र-निर्माण एवं सामाजिक, आर्थिक विकास की दिशा में काफी प्रगति की है, लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, जनसंख्या वृद्धि एवं सामाजिक अन्याय जैसी समस्याओं का हल करना भारत के समक्ष बड़ी चुनौती है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ध्वजारोहण के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । जिसकी उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की। नन्हें-मुन्ने बच्चे देशभक्तों की वेशभूषा में नजर आए जिन्हें देखकर फिर से चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, झांसी की रानी,वल्लभ भाई पटेल आदि देश भक्तों की याद ताजा कर दी। प्रधानाचार्या मिनाक्षी तनेजा ने इस दिन का महत्व बताते हुए सभी को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम मनाने की सार्थकता तभी है, जब हम भी महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करें।