पंचायती चुनाव को लेकर जजपा पूरी तरह तैयार : राजेंद लितानी
न्यूज डेक्स संवाददाता
चरखी दादरी। बाढड़ा से विधायक नैना सिंह चौटाला के दादरी शहर स्थित कार्यालय में शनिवार को जननायक जनता पार्टी की बैठक जिला प्रधान नरेश द्वारका की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली ने शिरकत की। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से राय ली गई और जरूरी चर्चा की गई। पंचायत मंत्री ने कहा कि चुनाव के लिए पंचायत विभाग पूरी तरह तैयार है। जननायक जनता पार्टी का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। जजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी पंचायत चुनाव में जजपा उम्मीदवार बड़ी जीत दर्ज करेंगे। निष्ठावान, सक्रिय और अच्छी छवि के उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं दादरी जिला प्रभारी राजेंद्र लितानी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डा. राधेश्याम शर्मा ने भी अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं को पंचायती चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए।
मंत्री देवेंद्र बबली ने पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को हलका स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पंचायतीराज चुनावों में 50 प्रतिशत महिलाओं पर आधारित कर चुनावी रणनीति बनाई जाएगी। राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव को मजबूती के साथ लड़ा जाए और मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएं। पंचायत स्तर पर सबसे छोटी सरकार के रूप में हिस्सेदारी बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्य करें। जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए जजपा जनहित में कार्य कर रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, बाढड़ा हलके से विधायक नैना चौटाला क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा ने कहा कि चुनावी परिणाम जजपा के हक में होगा। जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई कि गांव गांव, वार्ड में लोगों के बीच जाएं और पार्टी संगठन से जोड़ने का काम करें।
इस मौके पर नरेश द्वारका , संजीव मन्दोला, राजेश फौगाट, राजेश सांगवान झोझू ,ऋषिपाल उमरवास, प्रभुराम गोदारा, भूपेंद्र बौंद, रामकुमार कादमा, एडवोकेट रविन्द्र सांगवान , रामनिवास मिर्च, सतेन्द्र दातोली, रामफल कादमा, महाबीर छिल्लर, देवेन्द्र बिगोवा, राकेश कलकल, लीलाराम आदमपुर, अशोक झोझू, कुलविंद्र राणा,कैलाश पालड़ी, डॉ. सुरेन्द्र डाला, सूमेजर जयवीर,प्यारे लाल लाम्बा,संजीव चरखी, शकुन्तला झोझू , भूप मांढ़ी, राजेंद्र हुई, विजय गोपी, रामफल मकड़ाना, रमेश लाम्बा, रविन्द्र आईटी शैल, सलीम खान,कर्मवीर जीतपुरा, प्रेम मन्दोला, मनीष छिल्लर , अतुल फौगाट, दिपेश कारी इत्यादि उपस्थित थे।