एजेंसियों के निर्देश,मंडियों में भीड़ ना हो,सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की हो पालना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 3 अक्टूबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों में 2 अक्टूबर तक 46 हजार 891 मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है। इसमें से 5 हजार 936 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग का कार्य एजेंसियों द्वारा पूरा किया जा चुका है। अहम पहलू यह है कि एजेंसियों द्वारा धान उठान कार्य को भी साथ-साथ किया जा रहा है ताकि मंडियों में धान लेकर आने वाले किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने शनिवार को बातचीत करते हुए कहा कि जिला कुरुक्षेत्र के सभी मंडियों व खरीद केंद्रों से सभी एजेंसियों द्वारा खरीद कार्य व उठान कार्य से नियमित रुप से किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सभी एजेंसियों को निर्देश दिए गए है कि वह मंडियों से धान उठान कार्य भी नियमित रुप से करती रहे ताकि मंडियों में भीड़ ना हो और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की भी पालना की जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर जिला कुरुक्षेत्र के अमीन, बाबैन, भौर सैयदां, गुमथला गढु, इस्माईलाबाद, झांसा, कुरुक्षेत्र, कराह साहिब/इसाक, लाडवा, मलिकपुर, पिपली, पिहोवा, शाहाबाद, ठौल, अजराना कलां, बोधनी, किरमच, मलिकपुर, नलवी, चढुनी जाटान, बारना व थाना मंडियों से फूड सप्लाई विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाऊसिंग कोरपोरेशन एजेंसी व एफसीआई द्वारा खरीद का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है, अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है। सभी मंडियों में बारदाना प्रर्याप्त मात्रा में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2020 तक जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों व खरीद केन्द्रों से 46 हजार 891 मीट्रिक टन धान आवक हो चुकी है। इस आवक में से फूड सप्लाई विभाग ने 32 हजार 68 मीट्रिक टन व हैफेड ने 14 हजार 823 मीट्रिक टन धान की खरीद का कार्य पूरा किया है।
इसमें से फूड सप्लाई विभाग ने 4085 मीट्रिक टन व हैफेड ने 1851 मीट्रिक टन धान उठान कार्य सहित कुल 5936 मीट्रिक टन धान का उठान कार्य पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि अपनी-अपनी मंडियों में मौके पर जाकर प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करें। फील्ड में जाकर किसानों, व्यापारियों की समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर समाधान करने का प्रयास करें।
इसके साथ-साथ सभी डयूटी मैजिस्टे्रट मंडियों में कानून एवं व्यवस्था पर नजर रखे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए धान खरीद कार्य के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं। मापदंडों के अनुसार खरीद का कार्य पूरा करवाया जाए। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। मंडियों में आने वाले सभी किसानों, मजूदरों का निरंतर स्वास्थ्य चैकअप करवाया जाए और सभी मास्क पहनकर ही मंडियों में आए।