न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 28 जुलाई। श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोंद्धार सभा द्वारा संचालित पौराणिक तीर्थं कालेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के चौथेे सोमवार की रात्रि को विशेष पूजा व आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेश्वर मंदिर में महाआरती से पहले शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया गया। वहीं महाआरती में मुख्य यजमान के रूप में राजेश मौदगिल उनकी धर्मपत्नी रेणू बाला तथा परिजनों ने हिस्सा लिया। मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद पाठशाला के आचार्य नरेश कौशिक व मंदिर के पुजारी सुनंदन शास्त्री ने यजमान के हाथों भगवान की पूजा अर्चना कराई। सभा के मुख्य सलाहाकार जयनारायण शर्मा, प्रधान पवन शर्मा शास्त्री तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य यजमान को अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को कालेश्वर तीर्थ पर प्राचीन मंदिर में विशेष पूजा महाआरती होती है। इस बार वैश्विक महामारी के चलते मंदिर में आने वाले शिवभक्तों के लिये सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के अनुसार प्रवेश और पूजा कराई जा रही है। मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मान्यता अनुसार भगवान कालेश्वर की पूजा अर्चना करने पर अकाल मृत्यु नही होती। प्रत्येक सोमवार, शनिवार और विशेषकर श्रावण के मास में इस कालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु दूर-दराज से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने आते हैं। यह एक मात्र शिव मंदिर है जहां पर शिवलिंग के साथ नंदी विराजमान नही है।
इस महाआरती में सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा, प्रधान पवन शर्मा शास्त्री, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, यशपाल शर्मा ठेकेदार, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, वरिष्ठ उपायक्ष एवं पार्षद नितिन भारद्वाज, वरिष्ठ उपप्रधान श्याम तिावरी, पूर्व एसडीओ रवि शर्मा, बालकिशन सिखोले, माईचंद सैनी, मधुमति शर्मा, कुसुमलता शर्मा, दीप्ति शर्मा, मीमांसा शर्मा परी, पदमावती कौशिक, राजेश्वर कौशिक, तिलक राज कैटर्स, रक्षित मौदगिल, हर्षित मौदगिल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।