न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,03 अक्तूबर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरुक्षेत्र वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन 2020 में भाग लेकर अपने विचार इस सम्मेलन से जुड़े वैज्ञानिकों से सांझा करेगा। 2 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन 2020 का उद्घाटन किया गया था। यह शिखर सम्मेलन 3 अक्तूबर से शुरू हुआ और 31 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें देश व विदेशों में रहने वाले भारतीय वैज्ञानिक के अलावा देश भर से तकनीकी संस्थान जैसे आईआईटी, एनआईटी से विशेषज्ञ भाग ले रहे है।
संस्थान के निदेशक पद्मश्री डॉ सतीश कुमार ने बताया कि वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन 2020 का उद्देश्य वैश्विक और प्रवासी भारतीय अनुसंधानकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक मंच प्रदान करना है। उन्होने बताया कि इस सम्मेलन में संस्थान दो चरणों में भाग लेगा जिसमें प्रथम चरण साइंटिफिक एडवांसेज इन हारपरसोनिक विषय पर आधारित होगा जो कि 6 अक्तूबर को सांय 6 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगा।
वहीं दूसरा चरण 9 अक्तूबर को सांय 7 बजकर 30 मिनट से प्रांरभ होगा ,जिसका विषय एयरब्रीथ्रिग इंजन पर आधारित होगा। इसके पश्चात उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 55 देशों के भारतीय मूल के 3,000 से अधिक वैज्ञानिक और शिक्षाविद व 10 हजार से अधिक प्रवासी वैज्ञानिक और शिक्षाविद् भाग ले रहे है। इस अवसर पर संस्थान के प्रोफेसर डॉ सतंहस, प्रो. आर.पी. चौहान, डॉ रविन्द्र कुमार उपस्थित थे।