Saturday, April 26, 2025
Home haryana स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी ने शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित ।

by Newz Dex
0 comment

बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति ।

सांसद ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को दिए 1 लाख रुपए

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय नई अनाज मंडी में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज का दिन हमारे देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के वीर सपूतों के बलिदानों से 1947 में आज ही के दिन भारत के नवीन इतिहास की रचना हुई थी, जिसका गायन युगों युगों तक होता रहेगा। राष्ट्र के सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहित अन्य राष्ट्र भक्तों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा केवल इच्छा मात्र से प्राप्त नहीं हुआ है बल्कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के हठ बल से प्राप्त हुआ है, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए केवल अपने भौतिक सुखों को नहीं छोडा अपितु अपना सर्वस भी इस भूमि के सम्मान पर न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के वीरों ने आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1975 के विदेशी आक्रमणों व ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन और सुशासन के लिए कारगार कदम उठाए गए है। वर्ष 2021 को सुशासन परिणाम वर्ष के रूप में मनाया गया है। सुशासन के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक कारगार कदम उठाए है, इनमें सीएलयू के खेल को बंद करना,योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देना, कर्मचारियों का तबादला ऑनलाइन करना, गरीबों के राशन, वजीफों, सब्सिडी में चल रहे गौरख धंधे का आईटी का प्रयोग करके सफाया करना शामिल है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए किसान सर्वोपरि है, हमारा प्रयास है कि किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ बीज से बाजार तक हर कदम पर उनकी मदद करने का है। फसल का भुगतान भी 72 घंटे के अंदर किसान के खातों में किया जाता है ओर इससे देरी होने पर 9 प्रतिशत ब्याज भी दिया जाता है। मुख्य अतिथि सांसद नायब सिंह सैनी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाग लेने वाले सभी बच्चों को 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने किया। इस मौक पर एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम अदिति, डीएसपी डा. शीतल सिंह धारीवाल, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी, नगर परिषद की निर्वतमान अध्यक्षा उमा सुधा,  पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्याम लाल जांगडा, डीआरओ राजबीर धीमान, एआईपीआरओ बलराम शर्मा, नप सचिव केएल बठला, डिप्टी डीईओ संतोष शर्मा, सीएम विंडो एमिनेट पर्सन प्रदीप झाम्ब, देवी दयाल शर्मा, सुरेश सैनी कुक्कू, भरपूर सिंह सैनी, रविन्द्र सांगवान, रामपाल पाली, गुरनाम मंगौली, हरमेश सैनी, धीरज वालिया सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मार्च पास्ट में 6 टुकड़ियों ने लिया भाग

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय अनाज मंडी में मार्च पास्ट में 6 टुकडियों ने भाग लिया। इन टुकडियों में जिला पुलिस की टुकड़ी, एनसीसी सीनियर डिवीजन गुरुकुल की टुकड़ी, एनसीसी जुनियर डिवीजन गुरुकुल की टुकड़ी, अग्रसेन पब्लिक स्कूल की एनसीसी गर्ल्स गाइड की टुकड़ी, अग्रसेन पब्लिक स्कूल की प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी, गर्ल्स गाईड की टुकड़ी और डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बैंड ने मार्च पास्ट में भाग लिया। इस मार्च पास्ट के परेड कमांडर उपनिरीक्षक बलबीर सिंह थे। 

गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व जिला पुलिस की टुकड़ी को मिला प्रथम पुरस्कार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को प्रथम पुरस्कार मिला जबकि श्री महावीर जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय और  विजडम वर्ल्ड स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा कन्या गुरुकुल बचगांवा गामडी तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शामिल टुकड़ों में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस की टुकड़ी को मिला, एनसीसी सीनियर डिविजन गुरुकुल की टुकड़ी को द्वितीय तथा एनसीसी जूनियर डिवीजन गुरुकुल की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार मिला।

सांसद नायब सिंह सैनी ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि नायब सिंह सैनी ने स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया, इनमें धन्नी देवी, रामदास गोयल, जगमोहन बंसल, पुष्पेन्द्र कुमार, कांति देवी, संतोष कुमारी, दलजीत कौर, संतोष कुमारी, कृष्णा अजराना कलां शामिल है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00