न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक, 15 अगस्त : देश की युवा पीढ़ी को अपने शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रीय ध्वज का मान सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत में हर घर तिरंगा अभियान जन-जन में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत कर रहा है।
ये विचार श्री लाल नाथ हिंदू कॉलेज में आयोजित 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने रखें। साथ ही उन्होंने हिंदू प्रबंध समिति के सतत प्रयासों से बन रहे हिंदू पब्लिक स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया। कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा किसी भी देश की उन्नति व विकास का आधार स्तंभ है, हिंदू शिक्षण संस्थान अध्यात्मिक, पारंपरिक व सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ी शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति शील है, इससे जुड़े सभी जन बधाई के पात्र है।
दिवंगत डॉ मंगलसेन के सपने को करेंगे साकार :-मनीष कुमार ग्रोवर
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हिंदू शिक्षण संस्थान नए आयामों को छू रहा है और जल्द ही हम मंगल सेन (संस्थापक हिंदू कॉलेज) के सपनों को साकार कर पाएंगे। हिन्दू पब्लिक स्कूल के भवन का शिलान्यास उसी कड़ी का एक हिस्सा है और इस पर खुशी जाहिर करते हुए अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। शहर के जाने-माने डॉ कार्डियोलॉजिस्ट आदित्य बत्रा भी इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने का एकमात्र हथियार है शिक्षा और हमें विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जो उनको स्वरोजगार की ओर ले जा सके, उन्हें आत्मनिर्भर बना सके।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा देश के क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिंदू पब्लिक स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया गया। उसके उपरांत हिंदू पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई, जिसमें बच्चों ने हनुमान चालीसा के पाठ से शुभारम्भ किया। देश भक्ति गीत पगड़ी संभाल जट्टा गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही हिंदू कॉलेज में एच.आई.एम.टी की ओर से देशभक्ति नृत्य व गीत प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का हिंदू पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर मीनू कुमार द्वारा स्वागत किया गया। बच्चों की भव्य प्रस्तुति के उपरांत कार्यक्रम के अंत में प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगडा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस अवसर पर में पूरे हिन्दू शिक्षण संस्थान की ओर से हमारे आज के मुख्य अतिथि कंवर पाल गुर्जर, मनीष ग्रोवर व आदित्य बत्रा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे लिए समय निकाला। पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल ने भी उन अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति में व शिक्षा जैसे कल्याणकारी कार्य के लिए दिल खोलकर धनराशि से सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में प्रधान सुदर्शन कुमार धींगडा, पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल व सभी पदाधिकारी गण ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रधान राजेश कुमार सहगल, अश्वनी खुराना, अजय निझावन, श्याम कपूर, जितेंद्र मेहता, सुनील आहूजा, दिनेश दुआ, गुलशन ढल, गुलशन धींगडा, नंदलाल गिरधर, विशाल भाटिया, विद्यासागर, योगेन्द्रनाथ मेहरोत्रा, ओम प्रकाश जुनेजा, प्रदीप सपड़ा, मनोज, श्रीमती नीलम सहगल, श्रीमती सुनीता कपूर, श्रीमती गीतिका खुराना, डॉ. मीनू कुमार, प्राचार्या डॉ. रश्मि छाबड़ा, डायरेक्टर डॉ. हितेश ढल, हिन्दू शिक्षण संसथान के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।