कोरोना से घबराने की नहीं, बल्कि मुकाबला करने की जरुरत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 3 अक्टूबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर काफी अच्छी है। इस समय कुरुक्षेत्र की रिकवरी दर 89.9 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है और इस जिले में सैम्पल पाजिटिव दर 6.9 प्रतिशत है। इस जिले में अब तक 5152 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है। इस वायरस से डटकर मुकाबला करने की जरुरत है। इस वायरस से अपने आपको बचाकर रखना होगा और कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करनी होगी। इस जिले में मरीजों की रिकवरी दर अच्छे स्तर पर है। अब तक कुरुक्षेत्र जिले में 83381 सैम्पल लिए जा चुके है और इनमें से 77051 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।