न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सेना अग्रिवीर भर्ती रैली महिला सैन्य जनरल डयूटी के लिए 7 नवम्बर से 11 नवंबर 2022 तक खरगा स्टेडियम अम्बाला कैंट में हागी। रैली में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सभी जिले, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और दिल्ली की महिलाएं आर्मी अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली फॉर वूमेन मिलिट्री पुलिस में हिस्सा ले सकती है।
उन्होंने कहा कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला सैन्य पुलिस कोर के लिए 9 अगस्त से 7 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है। इच्छुक योग्य महिलाए भारतीय सेना की वैब साइट ज्वाइनइंडियनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन पर फार्म भर सकती है। केन्द्र सरकार ने इसी साल से युवाओं को रोजगार प्रदान रकने के लिए अग्निदेव योजना की शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए 7 नवंबर से 11 नवम्बर 2022 तक रैली आयोजित की जाएगी। जिस उम्मीद्वार ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण किया है, उन्हें ईमेल पर प्रवेश पत्र भेजा जाएगा और रिपोर्टिंग की तारीख और समय के बारे में सूचित किया जाएगा। छावनी में भर्ती अधिकारी ने अभ्यर्थियों को दलालों, धोखाधडी करने वालों के पास जाने और नशीली दवाइयों के प्रयोग से बचने के लिए प्रेरित किया है।