न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। अग्रवाल वैश्य समाज की शाहाबाद इकाई द्वारा आर्य कन्या महाविद्यालय में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश उपमहामंत्री डा. प्रदीप गोयल ने बताया कि आज अग्रवाल वैश्य समाज ने एक ही दिन और एक ही समय में पूरे प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज का देश की उन्नति और विकास में अग्रवाल वैश्य समाज का अमूल्य योगदान रहा है। भारत से अतुल्य भारत तक के सफर में वैश्य समाज के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम का मुख्यातिथि विजय मित्तल व पवन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अग्रवाल वैश्य समाज के विधानसभा अध्यक्ष उमेश गर्ग ने मुख्यातिथि व वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, डा. राम मनोहर लोहिया, देशबंधु गुप्ता जैसे महापुरूष आगे आएं, जिन्होंने देश को एक नई सोच व दिशा दी।
इन महापुरूषों की प्रेरणा से ही प्रदेश में तेजी से बदलती सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक परिभाषाओं व मूल्यों के इस दबाव भरी परिस्थितियों में हरियाणा में सत्ता में भागीदारी के संकल्प के साथ अस्तित्व में आए अग्रवाल वैश्य समाज का गठन दिनांक 22 नवम्बर 2009 को ऐतिहासिक नगरी पानीपत में हुआ था। अग्रवाल वैश्य समाज आज प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जिसका उद्देश्य वैश्य समाज को संगठित कर राजनीति में समुचित भागीदारी करना है। अग्रवाल वैश्य समाज अपने मासिक मुखपत्र वैश्य एक्सप्रैस के साथ-साथ वैश्यजनों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर प्रदेशभर में अनेक प्रदेशस्तर, लोकसभा व विधानसभा स्तर पर कार्यक्रमों, कार्यशालाओं एवं बैठकों का आयोजन करता रहा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यातिथियों ने स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरचरण सिंघल, धनपत्तराय अग्रवाल, तिलकराज अग्रवाल, विजय भूषण गर्ग, अमित सिंघल आरडी गुप्ता, रणजीत गुप्ता, पुष्पराज अग्रवाल, डा. भास्कर गुप्ता, मा. राजकुमार गुप्ता, रितेश सिंगला, नानकचंद सहित वैश्य समाज के लोग मौजूद थे।