न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत मलिक ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जुलाई-2022 में आयोजित करवाई गई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय की एक दिवसीय एक विषय कम्पार्टमेंट) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर देखा जा सकता है। यह परीक्षा प्रदेशभर में 31 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी।
डीईओ बलजीत मलिक ने कहा कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2022 परिणाम की घोषणा उपरान्त जिन परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन व पुन: जांच उपरान्त परिणाम संशोधित हुआ है, ऐसे छात्र नया प्रमाण-पत्र अपने सम्बन्धित विद्यालय से अथॉरिटी पत्र व अपना पुराना प्रमाण-पत्र (डीएमसी)जो उन्हें पहले मिला है, साथ लेकर अपना नया प्रमाण-पत्र (डीएमसी) बोर्ड कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में दस्ती प्राप्त कर सकते है।