न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ‘दर्शनशास्त्र-विभाग’ ने सत्र 2022-2023 से ‘मोरल एंड स्पिरिचुअल काउंसलिंग’ नाम से सांयकालीन एक नया एक- वर्षीय कोर्स शुरू किया है । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के अंतर्गत शिक्षा में नैतिकता, जीवन-मूल्यों, चरित्र-निर्माण एवं आध्यात्मिकता को प्राथमिकता देकर शिक्षा-संस्थानों में इनके पठन-पाठन की उचित व्यवस्था करने की सिफारिश की गई है । बारहवीं उत्तीर्ण कोई भी व्यक्ति इसमें प्रवेश ले सकता है । नियमित छात्र तथा नौकरीपेशा व्यक्ति भी इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं । इसके लिए कुल फीस भी मात्र 4000 रुपये रखी गई है । छात्र-छात्राओं, शिक्षा तथा सामाजिक परिवेश में नैतिकता, जीवन-मूल्यों तथा आचरण के नियमों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ व्यक्ति-व्यक्ति को आध्यात्मिक रूप से शांति, संतुष्टि, तृप्ति, सहजता, समरसता, प्रेम, सौहार्द, सेवाभाव की अनुभूति करवाने के लिए प्रस्तुत कोर्स अत्यन्त लाभकारी सिद्ध होगा । प्रवेश के इच्छुक व्यक्ति कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फार्म को जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2022 है।