घर से दूध लेने के लिए साईकिल पर निकली थी बच्ची
न्यूज डेक्स संवाददाता
डॉ प्रदीप गोयल
शाहाबाद : शाहाबाद की लक्की कालोनी में सांड के हमले से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गर्ई है। मृतक बच्ची की पहचान पलक पुत्री पिता कमल और माता पिंकी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंप दिया गया है। बच्ची के शव का अंतिम संस्कार दोपहर बाद कर दिया गया। मृतक बच्ची के पिता कमल व माता पिंकी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। मृतक बच्ची पलक की माता पिंकी ने बताया कि बुधवार को सुबह सात बजे उसकी 11 वर्षीय बेटी पलक सार्ईकिल पर सवार होकर दूध लेने के लिए घर से निकली थी। लेकिन उसी गली में दो अवारा सांड आपस में भिड़ रहे थे। जिसमें से आदमखोर सांड ने बच्ची पर हमला कर दिया सांड के हमले से बच्ची दीवार में भी जाकर लगी और बाद में वही सांड बच्ची के ऊपर भी जा गिरा। बच्ची की चित्कार सुनकर लोग वहां एकत्रित हुए और बड़ी मुश्किल से सांडों को वहां से भगाया। जिस पर रमेश कश्यप, मनीष अग्रवाल व हीरा लाल अन्य लोग घायल बच्ची को शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि मृतक बच्ची की माता पिंकी लक्की कालोनी में कुलदीप सिंह के निवास पर किराये पर अपने परिवार के साथ रहती है और घरों में काम-काज कर अपना परिवार पालती है। पिंकी के पास एक बेटा और एक बेटी थी लेकिन सांड के हमले से पलक काल का ग्रास बन गयी है। पलक की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम और सस्कार करवाने तक रमेश कश्यप, मनीष अग्रवाल, सुमित अदलखा, हीरा लाल व कुलदीप सिंह ने विशेष सहयोग किया।
शहर की संस्थाओं ने किया शोक व्यक्त
सांड के हमले से बच्ची की मौत पर शाहाबाद की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। समाज सेवी राजू चावला, राज सतीजा, हेल्पर्स के प्रधान तिलक राज अग्रवाल, नर-नारायाण सेवा समिति के संस्थापक मनीष भाटिया, हेल्पिंग हेंड के प्रदीप कुकरेजा, रोटरी क्लब से डा. आरएस घुम्मन, एडवाकेट आरडी गुप्ता आदि ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि शाहाबाद को अवारा पशुओं से मुक्ति दिलायी जाए।
इस हादसे के तत्पश्चात विधायक रामकरण काला और नपा प्रधान गुलशन कवात्तरा ने सिविल अस्पताल का दौरा करके मृतक बच्ची के परिजनों का ढांढस बंधाया और इस हादसे पर दु:ख व्यक्ति किया। वहीं विधायक रामकरण काला व नपा प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा ने तत्काल प्रभाव से सांडों को पकड़कर शहर से बाहर करने के निर्देश दिये। विधायक रामकरण काला ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश सरकार की ओर से मृतक बच्ची के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलार्ई जाए। विधायक ने पलक का पोस्टमार्टम जल्द करने के लिए सीएमओ कुरूक्षेत्र व हुड्डा चौंकी इंचार्ज से बातचीत की। विधायक ने कहा कि अवारा पशुओं की समस्या को उन्होंने विधानसभा सत्र में भी उठाया था और अब फिर वह हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश को इस समस्या से निजात दिलाई जाए। उन्होंंने कहा कि अब आदमखोर अवारा जानवर आने-जाने वाले लोगों पर हमले करने लगे हैं। जोकि चिंतनीय विषय है। विधायक रामरकरण ने कहा कि अवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा जाता है लेकिन गौशाला संचालक भी कुछ दिन अवारा पशुओं को रखकर फिर से छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को ही इस समस्या से निपटने के लिए स त कदम उठाना होगा। नपा प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा ने कहा कि इस हादसे में वह लोग भी दोषी है जो पशुओं के बांझ होने के बाद उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द शहर को अवार पशुओं की समस्या से मुक्ति दिलायी जाए।