न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।समाज एवं राजनीति में वैश्य समाज के युवाओं, महिलाओं की सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर हर शहर में मोटरसाइकिल रैली के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा के साथ सिर पर कलश लिए महिलाओं का जत्था भी होगा। हरियाणा प्रदेश वैश्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन जी की अध्यक्षता में युवा इकाई की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि समाज के सभी संगठनों को साथ लेकर अभी से युवाओं को जोड़ने एवं प्रेरित करने के लिए संपर्क अभियान शुरू किया जायेगा और महिला इकाई कलश यात्रा की तैयारी में जुटेंगी। शोभायात्रा का शहर के बाजारों में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम भी होगा।
राजीव जैन ने कहा कि लंबे समय से विभिन्न संगठन इस बात को लेकर चिंतित थे कि युवाओं व महिलाओं की सक्रियता कैसे बढ़ाई जाए ताकि आने वाले समय में ज्यादा राजनीतिक भागीदारी हासिल की जा सके। उन्होंने बताया कि महाराज अग्रसेन से समाज एवं उत्थान के लिए समाजवाद, अहिंसा, सर्वमान्य न्याय व्यवस्था, वैमनस्य से कोसों दूर शासन, एक दूसरे की मदद का भाव हर नागरिक में जागृत कर के का संदेश सर्व समाज तक पहुंचे इसके लिए शोभा यात्राओं का आयोजन होगा। वैश्य नेता ने कहा कि शोभा यात्रा की तैयारी के लिए वह स्वयं प्रदेश के सभी जिलों में जाकर संपर्क कर रहे हैं