प्राचार्य ने मानी मांगे, जल्द होंगी कक्षाएं शुरू, हेल्प डेस्क भी लगाएगी सीवाईएसएस
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। आम आदमी पार्टी छात्र संगठन (छात्र युवा संघर्ष समिति) की ओर से गुरुवार को कक्षाएं न लगाने को लेकर पंडित नेकी राम कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, कुछ समय बाद कॉलेज प्राचार्य मेजर दिनेश सहारण विद्यार्थियों के बीच आए समाधान न होने पर विद्यार्थियों ने प्राचार्य कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद प्राचार्य ने मानी विद्यार्थियों की मांगे ।
नेकीराम राम कॉलेज की छात्रा अध्यक्ष अंजलि कादयान ने बताया कि दाखिले के दौरान सीवाईएसएस द्वारा रोहतक के सभी कॉलेजों में हेल्पडेस्क लगाया गया है, लेकिन आज कॉलेज प्राचार्य ने सीवाईएसएस का हेल्प डेस्क हटवा दिया। इसका विरोध करते हुए विद्यार्थियों ने सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड ने कहा कि कॉलेज से ही आम परिवार , किसान ,परिवार और मजदूर परिवार के विद्यार्थी छात्र राजनीति के जरिये देश की राजनीति में आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन जब कॉलेज प्रशाशन विद्यार्थियों को छात्र राजनीति से आगे बढ़ने से रोकेगा तो उनको विरोध किया जाएगा।
आधे घंटे के बाद कॉलेज प्राचार्य मेजर सहारण विद्यार्थियों के बीच आये।कॉलेज अध्यक्ष अमन भारद्वाज ने प्राचार्य को कहा कि हरियाणा एजुकेशन की गाइड लाइन के अनुसार 16 अगस्त से दूसरे व अंतिम वर्ष की कक्षाएं शुरू कर देनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक कॉलेज द्वारा कक्षाएं शुरू नहीं की गई जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है । कॉलेज अध्यक्ष अमन भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज में दाखिला के दौरान काफी विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनको कॉलेज की कोई सूचना नहीं है। उनकी मदद के लिए हेल्प डेस्क की अनुमति दी जाए, लेकिन प्राचार्य बेवजह हेल्प डेस्क के लिए रोक रहे हैं। विद्यार्थियों की बातें अनसुनी करने पर उन्होंने गेट पर ताला जड़े रखा, और उनका विरोध किया।
मांगे न मानने पर कुछ समय पश्चात विद्यार्थियों ने कॉलेज प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया वहां जाकर विद्यार्थियों ने प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की कुछ समय बाद कॉलेज प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों की मांगे मान ली गई व आश्वासन दिया कि कल से कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी और हेल्पडेस्क लगाने की अनुमति दे दी गई । इस अवसर पर प्रदेश छात्रा प्रमुख राही शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश राणा , रोबिन मलिक, हिमानी, अमन, अंजलि, सचिन कपिल ,करुणा, सिद्धार्थ , आरती , हिमा और डिंपल मौजूद रहे ।