प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए अभियान
आमजन सिटीजन मोबाइल एप पर करे सिंगल यूज प्लास्टिक बिक्री से संबंधित शिकायत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग के साथ साथ बड़े थोक व्यापारी व मुख्य सप्लायर की नियमित मॉनिटरिंग व छापेमारी की जाए। इसके अलावा आमजन को जागरूक करने के लिए संबंधित विभाग आईईसी गतिविधियों में तेजी लाए और विभिन्न माध्यमों से आमजन को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति सचेत करे। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि पॉलिथीन का पर्यावरण और मनुष्य पर बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है। नॉन बायो डिग्रेबल प्लास्टिक सभी स्थानों पर गंदगी फैलाता है। यह जमीन में दबाने पर भी नहीं गलता। सरकार ने मैन्यूफैक्चरिंग, भण्डारण व बिक्री आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी के तहत वैकल्पिक साधनों का प्रयोग करने वाली प्लास्टिक की रिसाइकिलिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर यूनिटें लगाने के प्रति जागरूकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसलिए जिला स्तर पर भी जिला स्तरीय टास्क फोर्स तथा नगर परिषद व नगर पालिकाओं में भी सिटी लेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग अन्य विभागों के सहयोग से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाए।
उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को बनाना बंद करने के लिए जिला स्तर पर प्लास्टिक बनाने वाली यूनिटों की पहचान करके थोक व्यापारियों व रिटेलर पर अंकुश लगाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ-साथ व्यापारी एसोसिएशनों व दुकानदारों के सहयोग से भी आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाए। शहरी नागरिकों की शिकायत दर्ज करने के लिए सिटीजन मोबाइल एप फॉर कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया गया है। इसके माध्यम से कोई भी नागरिक प्लास्टिक के बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है। नागरिक इस मोबाइल एप को अपलोड करके शहरों में प्लास्टिक वेस्ट को जलाने, प्लास्टिक कचरा पड़ा होने, निर्माण, वितरण, स्टॉक, सेल एवं उपयोग आदि की शिकायत दर्ज करवा सकतें है।