न्यूज डेक्स संवनाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के चार छात्रों का विदेश में डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों व विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि केयू के विद्यार्थियों का चयन विदेश की शीर्ष यूनिवर्सिटी में हुआ है।
भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. फकीर चंद ने बताया कि विभाग के छात्र मनीष कुमार का चयन चार्ल्स विश्वविद्यालय, प्राग, चेक गणराज्य में हुआ है। दूसरे छात्र विशाल कुमार को यूनिवर्सिटी एटी अल्बानी, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क, यूएसए में चयन हुआ है। छात्राओं में मनीषा और मीनाक्षी दोनों ने भौतिकी विभाग, केंट स्टेट यूनिवर्सिटी, ओहियो, यूएसए में डॉक्टरेट कार्यक्रम में प्रवेश लिया। सभी चयनित छात्र 2019-2021 बैच के हैं।
प्रो. फकीर चंद ने बताया कि सभी छात्र विश्व प्रसिद्ध भौतिकविदों के साथ अपनी-अपनी डॉक्टरेट की डिग्री के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम की पूरी अवधि के लिए सभी को फेलोशिप मिलेगी। प्रो. फकीर चंद ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि आने वाले सत्रों में विश्वविद्यालय के और अधिक छात्र विश्व के विश्वविद्यालयों/संस्थानों से अपनी उच्च डिग्री हासिल करने का प्रयास करेंगे।