समूची चुनाव प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। वैश्य एजुकेशन सोसायटी रोहतक, की गवर्निंग बॉडी के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि वैश्य एजुकेशन सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी के चुनाव 28 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव और परिणाम में असामाजिक तत्व द्वारा बाधा डालने की आशंका बनी रहती है। इसी के मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है और वह प्रात: 9 बजे से लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
जारी किये गये आदेशों में यह भी कहा गया है कि पर्यवेक्षक समूची चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे। वीडियोग्राफी पर आने वाला खर्च सोसायटी द्वारा वहन किया जाएगा। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम राकेश कुमार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। आदेशों में जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि महिला पुलिस कर्मियों सहित संतोषजनक संख्या में चुनाव स्थल के अलावा चुनाव पर्यवेक्षक और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाए।