Friday, April 11, 2025
Home haryana आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर में इनसो उम्मीदवार बना अध्यक्ष, कई कॉलेजों में भी इनसो प्रत्याशी जीते

आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर में इनसो उम्मीदवार बना अध्यक्ष, कई कॉलेजों में भी इनसो प्रत्याशी जीते

by Newz Dex
0 comment

 राजस्थान छात्र संघ चुनाव में इनसो का मजबूत आगाज, दिग्विजय चौटाला ने जताया आभार

न्यूज डेक्स संवाददाता

जयपुर/चंडीगढ़, 7 अगस्त। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव से जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई ने मजबूत आगाज किया हैं। छात्र संघ चुनाव के घोषित हुए नतीजों में इनसो ने अपने पहले ही चुनाव में एक विश्वविद्यालय अध्यक्ष समेत पांच जिलों में जीत का परचम लहराया है। राजस्थान छात्र संघ चुनावों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में इनसो प्रत्याशी विकास कुमार शर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। हनुमानगढ़ जिले के स्वामी विवेकानंद कॉलेज, टिब्बी में अध्यक्ष पद पर इनसो प्रत्याशी बबनदीप सरां ने जीत हासिल की, एसडी कॉलेज हनुमानगढ़ से इनसो प्रत्याशी सुखप्रीत सिंह चुनाव जीतकर छात्रसंघ अध्यक्ष बने तो वहीं एमडी कॉलेज रावतसर में इनसो समर्थित प्रत्याशी तुषार सिंह राठौड़ अध्यक्ष पद पर विजयी हुए।

श्रीगंगानगर जिले के डॉ राधाकृष्णन गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर इनसो से सपना गोदारा ने अध्यक्ष तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर मंजू जंडू ने जीत हासिल की तो वहीं परमानंद डिग्री कॉलेज से इनसो समर्थित प्रत्याशी नीरज ने जीत हासिल की। जयपुर ग्रामीण के डीसीएस कॉलेज से अध्यक्ष पद पर इनसो प्रत्याशी हंसराज चौधरी ने अध्यक्ष तो वहीं महासचिव पद पर इनसो प्रत्याशी रामभजन गुर्जर ने जीत हासिल की। जयपुर के राजस्थान कॉलेज में इनसो समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर जीते। कोटपूतली के कोटकासिम संस्कृत कॉलेज में इनसो प्रत्याशी पंकज पंवार समेत पूरे पैनल ने निर्विरोध जीत हासिल की तो वहीं एलबीएस कॉलेज से सचिव पद पर इनसो प्रत्याशी संदीप जाट ने जीत हासिल की। झुंझुनू के राजकीय कन्या महाविद्यालय हेतमसर में इनसो के पूरे पैनल ने निर्विरोध जीत हासिल की।

इनसो की मजबूत शुरुआत के लिए जेजेपी प्रधान महासचिव एवं पूर्व इनसो अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने राजस्थान के छात्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतने कम समय में इनसो को राजस्थान के छात्रों ने भरपूर समर्थन दिया, जिसके लिए वे राजस्थान के छात्रों का अभिनंदन करते हैं। दिग्विजय ने कहा कि राजस्थान के छात्रों ने जो प्यार और अपनापन दिखाया, उसका हमारे लिए बहुत अधिक महत्व है और हम छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वहीं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि ये चुनाव परिणाम इनसो की राजस्थान में स्वर्णिम शुरुआत के संकेत हैं और इनसो कार्यकर्ता आने वाले चुनाव तक लगातार छात्रों के बीच रहकर कार्य करते रहेंगे।

राजस्थान विश्वविद्यालय में इनसो ने उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर चुनाव लड़ा और दोनों सीटों पर इनसो प्रत्याशियों को लगभग 10 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अपने पहले चुनाव में ही इनसो ने 10 प्रतिशत वोट लेकर साबित कर दिया कि इनसो के प्रति छात्रों का रुझान है और आने वाले चुनावों के लिए इनसो 10 प्रतिशत का एक मजबूत आधार लेकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह एक मजबूत शुरुआत है और आने वाले दिनों में राजस्थान विश्वविद्यालय में भी इनसो का झंडा बुलंद होगा।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00