न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा चल रही दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में शनिवार को एमए पंजाबी प्रथम वर्ष का प्रश्न पत्र गलत सेट होने की वजह से इस परीक्षा को केयू प्रशासन द्वारा स्थगित कर दिया गया। इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि आज दोपहर सत्र में एमए पंजाबी प्रथम वर्ष के प्रश्न पत्र कोड नं. 9066, पंजाबी साहित्य का इतिहास परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे और इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने गलत प्रश्न पत्र की सूचना अपने परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक को दी और विभिन्न परीक्षा केंद्रों से मिली सूचना के आधार पर प्रश्न पत्र को चेक किया गया तो इसमें गलत प्रश्न पत्र सेट पाया गया। उन्होंने बताया कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त परीक्षा को पुनः करवाने का फैसला लिया गया है जोकि 8 सितम्बर को दोपहर 1.30 से 4.30 बजे पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर होगी। कुवि प्रशासन की ओर से इस परीक्षा के पुनः संचालन के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी जोकि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी।