न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।सुभाष नगर में रहने वाले भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कैप्टन की जान को खतरा है। कैप्टन ने कृषि विभाग के एक रिटायर्ड अधिकारी व उसके रिश्तेदारों पर इस संबंध में आरोप लगाया। साथ ही डीसी और एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। सुभाष नगर निवासी 76 वर्षीय जगपाल सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड कैप्टन हैं। वे वर्ष 1993 से सुभाष नगर स्थित अपने मकान में रह रहे हैं। इस मकान में तमाम प्रकार की देखरेख वे ही कर रहे हैं और सेना से मिलने वाली पेंशन से प्रोपर्टी टैक्स, बिजली बिल, पेयजल व सीवरेज बिल आदि अदा कर रहे हैं।
कैप्टन जगपाल सिंह ने कृषि विभाग हरियाणा के रिटायर्ड संयुक्त निदेशक सतपाल सांगवान से जान का खतरा बताया है। कैप्टन का कहना है कि उसे जबरन घर खाली करने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में उसकी जान को खतरा है और उसके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। कैप्टन जगपाल सिंह ने अपने वकील नवीन सिंहल के माध्यम से रोहतक के एसपी और डीसी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस पत्र के माध्यम से कैप्टन ने सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है।