राहुल गांधी के हरियाणा आगमन को लेकर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष ने ली कुरुक्षेत्र पदाधिकारीयो की बैठक।
— एनएसयूआई कुरुक्षेत्र के पदाधिकारियों से स्वागत के तैयारियों सम्बंधित मुद्दों पर की चर्चा
— अनिल विज के ब्यान पर दिव्यांशु का पलटवार,कहा एनएसयूआई के हर सिपाही छाती तान के भाजपाई दमन को सहेगा
— राहुल गांधी के हरियाणा आगमन को लेकर कोई रुकावट नही आने देंगे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी द्वारा भाजपा के किसान विरोधी तीन काले कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर यात्रा के हरियाणा आगमन को लेकर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कुरुक्षेत्र में छात्र नेताओ व पदाधिकारियों की बैठक लेकररणनीति बनाई।
बुद्धिराजा ने कुरुक्षेत्र स्थित पर्ल मार्क होटल में बैठक की अध्यक्षता कर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ईशान शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमन चौधरी, कुवि अध्यक्ष रोकी राणा, कुवि इंचार्ज यशदीप सैनी, कैम्पस अध्यक्ष विशाल भारद्वाज, कुवि चेयरमैनशुभम ऐबला, बीपीआर अध्यक्ष भारत बरार, इंचार्ज मंदीप सिंह मैडी, अंकुश गोयल, विभू पाराशर, साहिल बेनीवाल, प्रिन्स बरानी, गौरव भारद्वाज समेत अन्य पदाधिकारियों से स्वागत के लिए विभिन्न तैयारियों सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा कर विचार विमर्श किया।
दिव्यांशु ने बताया कि एनएसयूआई के हजारो कार्यकर्ता किसानविरोधी तीनो कानूनों के विरोध में कांग्रेस की ट्रेक्टर यात्रा का ट्यूकर पंजाबहरियाणा बार्डर पटियाला रोड पर स्वागत करेंगे।इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी छात्र नेता राहुल गांधी का स्वागत कर देशविरोधीभाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
गृह मंत्री अनिल विज के ब्यान पर दिव्यांशु ने पलटवार करते हुए कहा है कि एनएसयूआई का हर सिपाही छाती तान कर मजबूती सेअग्रिम श्रेणी में खड़कर भाजपाई दमन को सहेगा।भाजपा सरकार चाहे तो किसानों की आवाज बुलन्द न करने के लिए जितना भी जुल्म व दमन चलाए,एनएसयूआई के सिपाही उसका सामना कर अपने नेता का कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर स्वागत करेंगे।इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि राहुल गांधी के हरियाणा आगमन को लेकर कोई रुकावट न आए।
दिव्यांशु ने बताया कि किसानविरोधी तीनों काले कानूनों से जहां एक तरफ किसान त्रस्त है वही इसका खामियाजा आमजनता को भी भुगतना पड़ेगा क्योंकि जब खेती मोदी के प्राइवेट मित्रों के हाथ मे चली जाएगी तो वह मनमाने ठंग से ज्यादा भाव तय करेंगे जिससे जनता की जेब पर डाका डाला जाएगा।इसके विरोध में कांग्रेस मजबूती से आवाज बुलंद करने का काम कर रही है, जिसके लिए सड़कसे लेकर संसद तक निर्णायक जंग लड़ी जा रही है।
इसके साथ ही दिव्यांशु ने बताया कि जहां एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीनो काले कानून किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करने का काम करेंगे वही उनके अनाज को भी एसेंशियल आइटम्स से खत्म करने का काम करेगा।इसके साथ ही बरसों पुराने किसान और आढ़ती के रिश्ते को खत्म कर प्राइवेट कंपनियों के दखल को बढ़ाकर किसान-आढ़ती-मजदूर-खेती के उत्पीड़न को बढ़ावा देने का काम करेगा।ऐसे में सरकार को इन तीनों काले कानूनों को तुरंत वापिस लेना चाहिए