किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए अवश्य करे रक्तदान : दलबीर मलिक
शिविर में 21 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सर्व समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा पार्थ ब्लड सेंटर में 204वां रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। पार्थ ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉक्टर श्वेता सैनी के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य डॉक्टर संजीव वर्मा, मनीष, मोनिका व हर्ष ने रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर में सर्व समाज कल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्मवीर सैनी, मीडिया प्रभारी तरुण वधवा, समिति के वरिष्ठ सदस्य दलबीर मलिक, जिला उपाध्यक्ष टोनी रोहिल्ला उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि दलबीर मलिक ने कहा कि रक्तदान करके रक्तदाता को जो प्रसन्नता होती है वह प्रसन्नता किसी स्वर्ग से कम नहीं है। स्वस्थ रहने के लिए हर नवयुवक को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य कार्य है क्योंकि रक्तदाता रक्तदान करके चला जाता है और रक्तदाता को नहीं पता कि उसका रक्त किस जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाएगा। जरूरतमंद व्यक्ति को यह नहीं पता कि यह किसका रक्त है। निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वालों को भगवान अवश्य आशीर्वाद देते हैं। रक्त का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि रक्तदाता ही जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करके उसकी सहायता कर सकता है।
एचईएसएल से पवन सैनी ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और समिति को सहयोग का आश्वासन दिया। समिति के मीडिया प्रभारी तरुण वधवा ने सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी कि आप सदैव रक्तदान जैसे पुण्य का कार्य करते रहें। उन्होंने बताया कि सर्व समाज कल्याण सेवा समिति समय-समय पर पौधारोपण, रक्तदान शिविर लगाकर समाज हित में कार्य करती रहती है। शिविर में विकास कुमार, तरुण वाधवा, सुनील कुमार, दिलबाग सिंह, गुरपेज सिंह, जितेंद्र, संदीप, अजय रोहिल्ला व राकेश कुमार सहित 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।